Uttar Pradesh

Convention Center: यूपी के इस शहर को फाइव स्टार होटल और एलीट क्लब की सौगात, रोजगार के भी खुलेंगे मार्ग



रजत भटृ/गोरखपुर: गोरखपुर में पिछले कई समय से ऐसे काम हुए हैं, जो शहर को आगे की ओर ले जा रहा है. ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई और टूरिज्म स्पॉट के लिए भी कई बेहतर काम किया जा रहा हैं. वहीं शहर में अब जीडीए के द्वारा पीपीपी मॉडल पर एक बड़ा काम होने जा रहा है. जिसके जरिए शहर में फाइव स्टार होटल और कन्वेंशन सेंटर की सुविधा होगी. इसे शहर के सबसे खूबसूरत जगह और टूरिस्ट स्पॉट तारामंडल पर विकसित किया जाएगा.

GDA द्वारा पीपीपी मॉडल पर शहर के रामगढ़ ताल झील के निकट, कन्वेंशन सेंटर और फाइव स्टार होटल का निर्माण कराया जाएगा. कन्वेंशन सेंटर में लगभग 5000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. इसके लिए 12 दिसंबर को प्री-बिड मीटिंग होगी. वहीं 26 दिसंबर को बीड ओपन हो जाएगा.

यही इस पूरे प्रोजेक्ट को ट्रांसफर मॉडल पर तैयार किया जाएगा. जो फार्म इसे तैयार करेगी उसे 33 साल के लिए 18 से 11 एकड़ भूमि आवंटित होगी. जिसमें कन्वेंशन सेंटर के साथ आध्यात्मिक पुस्तकालय भी बनाए जाएंगे. इन सारी चीजों को शहर के तारामंडल में विकसित किया जाएगा.

एलिट क्लब का होगा निर्माणरामगढ़ ताल झील के पास कन्वेंशन सेंटर के साथ फाइव स्टार होटल और आध्यात्मिक पुस्तकालय का निर्माण होगा. कन्वेंशन सेंटर में 5000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. वही 600 सदस्यों की क्षमता का एलीट क्लब भी तैयार होगा. जिसमें साल और आजीवन मेंबरशिप भी ले सकेंगे. उसके साथ डेढ़ सौ से 200 वाले लोगों की क्षमता का एक रेस्टोरेंट भी तैयार किया जाएगा.

वहीं GDA उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि, इंटरनेशनल सुविधाओं से पूरी तरह कन्वेंशन सेंटर, आध्यात्मिक पुस्तकालय, एलीट क्लब के साथ कई चीजों का निर्माण होगा. इससे रोजगार का भी अवसर मिलेगा. वहीं इस परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है.
.Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 8, 2023, 20:56 IST



Source link

You Missed

Himachal BJP MLA Hans Raj booked under POCSO Act for alleged sexual assault on minor
Top StoriesNov 8, 2025

हिमाचल के बीजेपी विधायक हंस राज के खिलाफ माइनर पर यौन हमले के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश के एक विधायक हंस राज के खिलाफ एक और मामला सामने आया है। यह मामला उनके…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

मुस्कान की कब होगी डिलीवरी? सामने आ गई तारीख, किसका है बेटा? डीएनए टेस्ट पर अब भी सस्पेंश

मेरठः देश के चर्चित नीले ड्रम कांड वाला सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपित पत्नी मुस्कान को लेकर बड़ी…

Scroll to Top