Health

Conjunctivitis treatment tips to follow after recovery from eye flu otherwise your eyes get damage | Conjunctivitis Eye Flu: आई फ्लू ठीक होने के बाद भी आंखों को पहुंच सकता नुकसान! ये लापरवाही बरतना पड़ेगा महंगा



Eye flu: बरसात के मौसम में आंखों से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन तेजी से फैलता है, जिससे आंखों को भी नुकसान होता है. इन्हीं में से एक है आई फ्लू, जिसे पिंक आई या कंजक्टिवाइटिस भी कहा जाता है. इस बीमारी में मरीज को आंखों में दर्द, लालिमा और सूजन जैसी परेशानियां होती हैं. आई फ्लू के इलाज के लिए कुछ लोग बाजार में उपलब्ध दवाओं का इस्तेमाल करते हैं.
बता दें कि आई फ्लू आमतौर पर 4 से 5 दिन में ठीक हो जाती है, लेकिन अगर इलाज के बाद भी लक्षण प्रभावित रहते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. आई फ्लू से ठीक होने के बाद कई बार लोग लापरवाही बरतते हैं, जिससे आंखों को नुकसान हो सकता है. इसलिए आई फ्लू से ठीक होने के बाद आंखों की सही देखभाल करने का खास ध्यान रखना चाहिए.आई फ्लू ठीक के बाद इन बातों का रखें ध्यान
आई फ्लू ठीक होने के बाद भी संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में न आएं 
आई फ्लू से ठीक होने के बाद सूजन को नजरअंदाज न करें
आंखों में जलन और दर्द होने पर डॉक्टर की सलाह लें
आंख से पानी आने पर डॉक्टर को जरूर दिखाएं
ओवर द काउंटर दवाओं के सेवन से बचें
आई फ्लू के लक्षण
आंखों में सूजन
आंख दर्द की समस्या
आंखों में कीचड़ ज्यादा आना
आंख से पानी आना और खुजली
सुबह उठने पर आंखों का चिपकना
आंखों का लाल होना
आई फ्लू का रामबाण इलाज
सूखी धनिया: सूखी धनिया के बीज कंजंक्टिवाइटिस में रामबाण उपाय की तरह साबित हो सकते हैं. धनिया का पानी आंखों का दर्द, जलन और सूजन को कम करने का काम करेगा. एक मुट्ठी धनिया के बीजों को करीब 60 मिली पानी में 7-8 घंटों के लिए भिगो दें. फिर इस पानी से दिन में दो बार अपनी आंखों को धोएं. 
आलू: आलू को अच्छे से धोने के बाद इसके छिलके उतारकर गोल पतले स्‍लाइस काटकर इसे आंखों पर रखें. काफी आराम मिलेगा.
गुलाब जल: गुलाब जल में भीगे कपड़े को आंखों पर रखने से आंखों की सूजन में राहत मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Two killed, 14 injured as tempo traveller carrying tourists plunges into deep gorge in Nainital
Top StoriesNov 2, 2025

दो लोगों की मौत, 14 घायल हुए जब नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर जिसमें पर्यटक थे, गहरे गहरे गड्ढे में गिर गया।

देहरादून: शनिवार रात को दिल्ली की ओर जा रहे पर्यटकों के साथ यात्रा कर रहे टेंपो ट्रैवलर में…

Scroll to Top