Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल का पांचवां गोल्ड मेडल आ चुका है. भारत ने फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. पांच गेम के इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने आराम से चौथे मैच तक ही जीत हासिल कर ली. बता दें कि भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने पिछली बार 2018 में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.
टेबल टेनिस टीम ने किया कमाल
भारत की टेबल टेनिस टीम ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. इस फाइनल मुकाबले में सबसे पहले एक डबल्स मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत के गणानाशेखरन साथियान और हरमीत देशाई ने कमाल का प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक भी गेम नहीं हारा और भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले को आराम से 3-0 से जीत लिया. हालांकि अगले मैच में सिंगापुर ने कमाल की वापसी की. भारत के सबसे दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल इस बार मैदान में थे, लेकिन उन्हें 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा.
फिर देशाई और साथियान ने किया कमाल
अब भारत को इस मैच में जीत दिलाने की जिम्मेदारी एक बार फिर गणानाशेखरन साथियान और हरमीत देशाई के कंधों पर आ गई थी. दोनों खिलाड़ियों को अब एकल मुकाबलों में कमाल दिखाना था. सबसे पहले साथियान ने एक गेम हारते हुए 3-1 से अपना मुकाबला जीता. इसके साथ टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली. इसके बाद चौथे मैच में हरमीत देशाई ने आसानी से 3-0 से अपना मुकाबला जीतकर भारतीय टीम को ये मुकाबला जिता दिया.
भारत का पांचवां गोल्ड मेडल
ये कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का पांचवां गोल्ड मेडल है.

Pak Beat UAE to Set Up India Rematch in Asia Cup
Dubai: Pakistan made short work of an inexperienced UAE batting unit by winning their last group league game…