Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय पहलवान अपना कमाल दिखा रहे हैं. सबसे पहले भारत की अंशु मलिक अपने फाइनल मैच में हार के बाद सिल्वर पर कब्जा करने वाली पहलवान बनीं. वहीं भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया ने अपना कमाल दिखाते हुए रेसलिंग में पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है. बता दें कि बजरंग पिछली बार भी कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल जीते थे.

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…