Sports

Commonwealth Games 2022 England women hockey team beat Indian team by 3-1 | Commonwealth Games: भारतीय महिला हॉकी टीम की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 3-1 से दी मात



Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम राष्ट्रमंडल खेलों में पहली कठिन चुनौती का सामना नहीं कर सकी और पूल ए के मैच में मंगलवार को इंग्लैंड ने उसे 3-1 से हरा दिया. इंग्लैंड के लिए जिसेले एंसले ने तीसरे मिनट में पहला गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागा. टेस हॉवर्ड ने तीसरे क्वार्टर में 40वें मिनट में दूसरा गोल किया जबकि हन्नाह मार्टिन ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में 53वें मिनट में इंग्लैंड का तीसरा गोल दागा.
वंदना कटारिया ने किया गोल
भारत के लिए एकमात्र गोल आखिरी मिनट पर वंदना कटारिया ने किया. भारतीय टीम 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक के मुकाबले में इंग्लैंड से 6.0 से मिली हार का बदला चुकता करने उतरी थी लेकिन उसे नाकामी मिली. इसी इंग्लैंड टीम ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में भारत को 4.3 से हराकर भारतीय हॉकीप्रेमियों का दिल तोड़ा था. भारत ने पहले मैच में घाना को 5-0 से और फिर वेल्स को 3-1 से हराया था. अब उसे कनाडा से खेलना है.
इंग्लैंड की धमाकेदार जीत
विश्व रैकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड ने आक्रामक शुरुआत की और गेंद पर नियंत्रण बना लिया. दूसरे ही मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका लेकिन अगले ही मिनट मिले पेनल्टी कॉर्नर को तब्दील करके उसने बढत बनाई.
दूसरे क्वार्टर में नहीं किया गोल
दूसरे क्वार्टर में कोई टीम गोल नहीं कर सकी. भारत ने वापसी की कोशिश की लेकिन इंग्लैड के डिफेंडर काफी मुस्तैद थे. इंग्लैंड की गोलकीपर मेडलीन हिंच ने खास तौर पर जबर्दस्त खेल दिखाते हुए भारत की हर कोशिश को नाकाम किया. तीसरे क्वार्टर में हन्नाह मार्टिन के पास पर हॉवर्ड ने गेंद को भारतीय गोल के भीतर डालकर इंग्लैंड की बढ़त 2-0 की कर दी. चौथे क्वार्टर में मार्टिन ने गोल करके टीम की जीत पर मुहर लगा दी.



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद का नाश्ता भंडार…जहां स्वाद के साथ सेवा भी है खास, कम दाम में लें भरपेट लाजवाब भोजन का स्वाद

X फर्रुखाबाद का नाश्ता भंडार…जहां स्वाद के साथ सेवा भी है खास फर्रुखाबाद यूं तो अपने स्वाद के लिए…

Scroll to Top