Health

common reasons of blackheads avoid them to get young skin samp | Reasons of blackheads: ये 5 आदतें बनती हैं ब्लैकहेड्स का कारण, Young Skin पाने के लिए तुरंत छोड़ दें



Reasons of blackheads: ऑयली स्किन वाले लोगों को मुंहासों के साथ ब्लैकहेड्स की समस्या काफी होती है. ब्लैकहेड्स ना सिर्फ आपकी खूबसूरती को छीन लेते हैं, बल्कि त्वचा के रोमछिद्र बड़े बना देते हैं. रोमछिद्र बड़े होने के कारण त्वचा ढीली हो जाती है और उसका कसाव चला जाता है. जिसके कारण आपका चेहरा उम्र से ज्यादा बड़ा दिखने लगता है. लेकिन अगर आप ब्लैकहेड्स का कारण बनने वाली आदतों को तुरंत छोड़ देंगे, तो आपकी स्किन हमेशा यंग बनी रहेगी.

आइए जानते हैं कि स्किन केयर से जुड़ी वो कौन-सी आदतें हैं, जो ब्लैकहेड्स का कारण बनती हैं.

ये भी पढ़ें: Glowing Skin: रात में चेहरे पर ऐसे लगा लें 4 बादाम, महंगे फेशियल से भी ज्यादा मिलेगा निखार, जान लें सही तरीका

Reasons of blackheads: ब्लैकहेड्स का कारण बनने वाली आदतें

1. चेहरे को बार-बार छूना
जो लोग अपने चेहरे को बार-बार छूते हैं, उनके फेस पर ब्लैकहेड्स होने का खतरा ज्यादा हो जाता है.  क्योंकि, जब आप अपना चेहरा छूते हैं, तो हाथों व उंगलियों पर मौजूद गंदगी व धूल-मिट्टी चेहरे के रोमछिद्रों में जा सकती है. जिससे ब्लैकहेड्स बनने लगते हैं.

2. मेकअप नहीं हटाकर सोना
रात के समय चेहरे पर मेकअप लगाकर सोना भी ब्लैकहेड्स का कारण बन सकता है. क्योंकि, रात के समय त्वचा खुद को रिपेयर करती है. लेकिन मेकअप के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है और त्वचा के अंदर डेड सेल्स जमा हो जाती हैं. इसके अलावा, पोर्स के अंदर मेकअप भी चला जाता है. जिससे ब्लैकहेड्स की समस्या हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Remove Face Makeup: स्किन को खराब ना कर दे मेकअप, जानें मेकअप हटाने के 5 नैचुरल तरीके

3. स्क्रब ना करना
चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए आपको रेगुलर फेस स्क्रब करना चाहिए. इससे त्वचा के रोमछिद्र साफ हो जाते हैं और चेहरे से डेड स्किन सेल्स, गंदगी, अतिरिक्त तेल आदि भी हट जाता है. त्वचा को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए होममेड फेस स्क्रब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. चेहरे से तेल हटाने वाले प्रॉडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल
ऑयली स्किन से परेशान लोग चेहरे से तेल हटाने के लिए कई प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन प्रॉडक्ट का अधिक इस्तेमाल करने से त्वचा का प्राकृतिक तेल भी छिन जाता है और स्किन ड्राई हो सकती है. जिसके कारण डेड सेल्स बनने लगते हैं और ब्लैकहेड्स की समस्या को जन्म देते हैं.

5. ऑयल बेस्ड प्रॉडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल
कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में ऑयल होता है, जो कि आपके पोर्स में जमकर ब्लैकहेड्स बनाने लगता है. इसलिए जब भी किसी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें, तो उसके लेबल पर ध्यान दे लें कि उसमें अतिरिक्त तेल ना हो.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

इस्लाम में हत्या या रेप से ज्यादा बड़ा गुनाह ये काम, कभी नहीं मिलती इसकी माफी, इससे बड़ा दूसरा जुल्म नहीं

इस्लाम में शिर्क को सबसे बड़ा गुनाह माना गया है। कुरआन और हदीस साफ-साफ इसके प्रति आगाह करते…

Novotel Hyderabad Airport Celebrates 17 Years as the City’s Versatile Urban Retreat
Top StoriesSep 16, 2025

नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट ने शहर के विविध शहरी शांति स्थल के रूप में 17 वर्ष पूरे किए

हैदराबाद: नोवोटेल हैदराबाद एयरपोर्ट (एनएचए) ने अपनी 17वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया, जिसमें हैदराबाद के सबसे विश्वसनीय होस्पिटैलिटी…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, जिम्स में हुई नई मशीनों की शुरुआत, अब जांच होगी समय पर और सस्ती

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सोमवार को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान…

Scroll to Top