Health

common mistakes after having sex makes your life terrible yaun sambandh ke baad ki galtiyan samp | सेक्स करने के बाद ये गलती कर देते हैं लोग, तबाह हो सकती है लाइफ!



Mistakes after Sexual Intercourse: सेक्स को मेडिकल भाषा में सेक्शुअल इंटरकोर्स कहा जाता है. जो कि शारीरिक व मानसिक फायदे देता है. लेकिन यौन संबंध (सेक्स) बनाने के बाद कुछ काम करना बिल्कुल गलत होता है. सेक्स के बाद की ये गलतियां लोगों की हेल्थ लाइफ को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं. ये सेक्शुअल इंटरकोर्स की गलतियां कई यौन रोगों व इंफेक्शन का कारण बन सकती हैं. आइए, लोगों द्वारा सेक्स के बाद की जाने वाली गलतियों के बारे में जानते हैं.
सेक्स करने के बाद ना करें ये गलतियां (Mistakes after having sex)सेक्शुअल इंटरकोर्स (यौन संबंध) के बाद हाइजीन का काफी ख्याल रखना चाहिए. वरना ये sexual intercourse mistakes स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: अगर ठंडे रहते हैं हाथ-पैर, तो हो सकती हैं ये बीमारियां, इग्नोर करने पर टूट पड़ेगा मुसीबतों का पहाड़
1. फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद पेशाब ना करनासेक्स करने के बाद महिला हो या पुरुष, हर किसी को एक घंटे के भीतर पेशाब करना चाहिए. क्योंकि, ऐसा ना करने से यौन संबंध बनाने के बाद कई माइक्रोब्स यानी बैक्टीरिया, फंगस आदि पुरुष पार्टनर या महिला पार्टनर के जननांगों में प्रवेश कर सकते हैं और यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का खतरा पैदा हो सकता है.
2. टाइट कपड़े पहने रहनायौन संबंध के बाद शारीरिक तापमान बढ़ने से पसीना आता रहता है. अगर आप टाइट कपड़े पहनकर सो रहे हैं, तो स्किन को सांस लेने की जगह नहीं मिलेगी और पसीने में मौजूद बैक्टीरिया आदि स्किन इंफेक्शन, जननांग पर खुजली व रैशेज जैसी समस्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें: चावल के पानी से दूर होगा सांवलापन, चमक जाएगा चेहरा और बाल नहीं होंगे सफेद, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
3. हाथ साफ ना करनासेक्स करने बाद हाथ साफ ना करने की गलती कभी ना करें. क्योंकि, इस दौरान आपके या पार्टनर के प्राइवेट पार्ट से खतरनाक कीटाणु हाथों के ऊपर आ सकते हैं. यह कीटाणु हाथों से नाक, मुंह या नाक में प्रवेश कर सकते हैं और आप बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए सेक्शुअल इंटरकोर्स के बाद हाथों को साबुन व पानी से अच्छी तरह साफ करें.
4. महिलाओं का जननांग को साफ करने का तरीकाकुछ महिलाएं सेक्स के बाद जननांग की सफाई करने के लिए खुशबूदार या हार्श प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर लेती हैं. जो कि उनके प्राइवेट पार्ट की हेल्थ के लिए नुकसानदायक हो सकता है. यौन संबंध के कुछ मिनट बाद महिलाओं को सिर्फ गुनगुने पानी से सफाई करनी चाहिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Gujarat CID busts Rs 200 crore cyber crime racket with international links
Top StoriesNov 3, 2025

गुजरात सीआईडी ने 200 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय संबंधों वाली साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया

अहमदाबाद: गुजरात सीआईडी (क्राइम) और रेलवे के साइबर सेंटर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें गुजरात…

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

लखनऊ में पैदा हुई भारतीय महिला क्रिकेट की कहानी, फाउंडर कौन थे और कब तक इसका मुख्यालय यह शहर था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता है, जिसमें उन्हें शाबासी तो बनती है. भारत…

Scroll to Top