Uttar Pradesh

बाराबंकी पुलिस द्वारा शुरू की गई देवा मेला के दौरान बुजुर्गों को देवा मेला का परिचर्चित पर्यटन प्रोग्राम, पूरे देश में सराहा जा रहा है।

बाराबंकी पुलिस ने किया सराहनीय काम, वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने एक सराहनीय मानवीय कदम उठाया है. मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले के वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को प्रसिद्ध देवा मेले का भ्रमण कराया गया. पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर की गई इस पहल का उद्देश्य उन बुजुर्गों के जीवन में खुशी और आत्मीयता के पल लाना था, जो अपनी परिस्थितियों के कारण लंबे समय से ऐसे आयोजनों में शामिल नहीं हो पाते थे.

बाराबंकी पुलिस ने समाज के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए देवा मेले की सैर का विशेष आयोजन किया. पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के आदेश पर एक विशेष बस की व्यवस्था की गई, जिसमें 40 वृद्ध महिलाएं और 25 वृद्ध पुरुषों को मेले का भ्रमण कराया गया. देवा शरीफ के ऐतिहासिक मेले में पहुंचे इन बुजुर्गों ने वर्षों बाद मेले की रौनक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया. यह पहल ‘मिशन शक्ति’ अभियान के अंतर्गत की गई, जिसका उद्देश्य समाज में कमजोर वर्गों, विशेष रूप से महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को सशक्त बनाना और उनके प्रति जागरूकता फैलाना है. पुलिस टीम ने मेले के दौरान न केवल बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक घुमाया, बल्कि उन्हें मिशन शक्ति अभियान से जुड़ी उपयोगी जानकारियां भी दीं. इस दौरान अधिकारियों ने उनके स्वास्थ्य और आवश्यकताओं की जानकारी ली तथा उनकी समस्याएं भी सुनीं.

खुशियों से खिले बुजुर्गों के चेहरे देवा शरीफ मेले में पहुंचते ही बुजुर्गों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई. कई बुजुर्गों ने बताया कि यह उनके लिए भावनात्मक पल था, क्योंकि वे वर्षों बाद किसी बड़े आयोजन में शामिल हो पाए हैं. मेले में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और झूलों का आनंद लेते हुए उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया. पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ समय बिताया, उन्हें सम्मानपूर्वक जलपान कराया और उनके सुखद अनुभव को और खास बनाया.

पुलिस अधिकारियों ने निभाई संरक्षक की भूमिका अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस टीम ने यह प्रयास इसलिए किया ताकि वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग समाज से जुड़े महसूस करें और उनमें नई ऊर्जा का संचार हो. उन्होंने कहा कि “वृद्धजन समाज की धरोहर हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान लाना पुलिस का मानवीय दायित्व है. इस पहल का उद्देश्य न केवल उनका मनोरंजन करना है, बल्कि उनके अकेलेपन को दूर करना भी है.”

स्थानीय लोगों ने की पहल की सराहना देवा मेले में मौजूद लोगों और श्रद्धालुओं ने बाराबंकी पुलिस के इस कदम की सराहना की. लोगों का कहना था कि यह पहल समाज में पुलिस की संवेदनशील और मानवीय छवि को उजागर करती है. जहां आमतौर पर पुलिस की छवि कानून व्यवस्था तक सीमित मानी जाती है, वहीं बाराबंकी पुलिस ने यह दिखाया है कि वह समाज के कमजोर वर्गों की खुशी और सम्मान के लिए भी प्रतिबद्ध है.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

कृषि: मधुमक्खी पालन से किसानों को बना रहा मालामाल, शहद ही नहीं इस खास चीज से भी कमा रहे मोटा मुनाफा

मुरादाबाद के किसान मधुमक्खी पालन और पराग इकट्ठा कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं मुरादाबाद: मधुमक्खी पालन एक…

Scroll to Top