Breaking
26 Aug 2025, Tue

Coming home Team India is returning home as champions Rohit Sharma shared first picture from flight | कमिंग होम…चैंपियन बनाकर स्वदेश लौट रही टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने शेयर की फ्लाइट से पहली तस्वीर

Coming home Team India is returning home as champions Rohit Sharma shared first picture from flight | कमिंग होम...चैंपियन बनाकर स्वदेश लौट रही टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने शेयर की फ्लाइट से पहली तस्वीर



Indian cricket team Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया. उसने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर दूसरी बार खिताब जीता. भारत इससे पहले 2007 में चैंपियन था. हालांकि, इस बार खिताब जीतने के बाद स्वदेश लौटने के लिए खिलाड़ियों को कुछ दिन इंतजार करना पड़ा. बारबाडोस में हरिकेन बेरिल के कारण खिलाड़ी उड़ान नहीं भर पाए थे. खिलाड़ी 3 दिन तक बारबाडोस में फंसे रहे. उनके साथ-साथ बीसीसीआई सचिन जय शाह, कोचिंग स्टाफ, और कुछ पत्रकार बारबाडोस में थे.
एयर इंडिया के विमान से आ रहे खिलाड़ी
एयर इंडिया का एक विमान खिलाड़ियों को लाने के लिए बारबाडोस पहुंचा. अब उसने उड़ान भर ली है और खिलाड़ी स्वदेश लौट रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने फ्लाइट के अंदर की पहली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, ‘कमिंग होम.’ रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ तस्वीर शेयर की है. खिलाड़ियों को लाने के लिए एयर इंडिया की एक स्पेशल विमान बारबाडोस पहुंची थी. इतने बड़े विमान को देखकर वहां के कर्मचारी भी हैरान हो गए.
 



Source link