Uttar Pradesh

Combined State Agriculture Service 2020 Mains Exam Schedule released check here



नई दिल्ली. UPPSC Exam: सम्मिलित राज्य कृषि सेवा 2020 की मुख्य परीक्षा (मेंस) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 26, 27 और 28 नवंबर को सुबह 9.30 से दोहपर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 से 5 बजे तक किया जाएगा. इसके लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) प्रयागराज और लखनऊ के द्वारा किया जाएगा. फिलहाल परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है.
बता दें कि यह भर्ती परीक्षा 564 पदों को भरने के लिए आयोजित की जानी है. इसके लिए 73792 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 1393 अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली थी. प्रारंभिक लिखित परीक्षा में 38,045 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले 1393 अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार से है.
26 नवंबर – सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक सामान्य हिंदी व निबंध परंपरागत व अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी.
27 नवंबर – सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक कृषि (विकास शाखा) व वैकल्पिक विषय वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (विकास शाखा) पद के लिए. दोपहर 2 से 5 में (शस्य शाखा) पद के लिए, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (वनस्पति शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (पौध संरक्षक शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए (रसायन शाखा) की परीक्षा होगी.
28 नवंबर – सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक खाद्य विज्ञान वैकल्पिक विषय प्रधानाचार्य, राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र/खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी श्रेणी 2 और दोपहर 2 से 5 में कृषि, वैकल्पिक विषय जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी 2 (ग्रेड 1) पद के लिए परीक्षा आयोजित होगी.
यह भी पढ़ें – India Post Recruitment 2021: 10वीं, 12वीं पास भारतीय डाक में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी, बस होनी चाहिए ये योग्यता, 81000 से अधिक होगी सैलरीFCI Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए FCI में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, 64000 होगी सैलरी पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

At least 13 dead, 16 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 16, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत, 16 लोग लापता हो गए हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और जलप्रवाह ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है।…

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

Scroll to Top