Uttar Pradesh

College Education: कंप्यूटर साइंस की जगह इस कोर्स की बढ़ रही डिमांड, पहले ही राउंड में फुल हुई सीटें



नई दिल्ली. Computer Science VS Mathematics VS Data science: बढ़िया करियर के लिए अच्छे संस्थान से पढ़ाई और फिर किसी बड़ी कंपनी में प्लेसमेंट की जरूरत होती है. ऐसे में स्टूडेंट बड़ी संख्या में स्टूडेंट जेईई और जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होते हैं. परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट JoSAA की तरफ से आयोजित काउंसलिंग के माध्यम से इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेते हैं. लेकिन इस बार एडमिशन प्रक्रिया में चौकाने वाली खबर निकल कर सामने आयी है.

बता दें कि काउंसलिंग में इस बार आईआईटी में कंप्यूटर साइंस कोर्स से पहले मैथ और डेटा साइंस की सीटें भर गई हैं. ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के कोर्स में एडमिशन लेने का क्रेज कम होता दिख रहा है. दरअसल, मैथमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग और स्टैटिक्स एंड डेटा साइंस की सीटें पहले राउंड की काउंसलिंग में ही फुल हो गई थीं. वहीं कंप्यूटर साइंस की सीटें दूसरे राउंड में भर पायी थीं. हालांकि खास बात यह रही कि तीसरे राउंड में काउंसलिंग के दौरान ही आईआईटी कानपुर में इंजीनिरिंग के सभी कोर्स की सीटें भर गयी हैं.

कब मिलता है अच्छा प्लेसमेंटआईआईटी, एनआईटी और आईआईआईटी से पास आउट होने पर स्टूडेंट्स को अच्छा खासा प्लेसमेंट मिलता है. स्टूडेंट यहां से कंप्यूटर साइंस के अलावा सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंस के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. एडमिशन लेने के लिए आपको कम से कम  JEE मेन क्वालीफाई करना आवश्यक होता है.

ये भी पढ़ें-School Closed: अगस्त महीने में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल, देख लें पूरी लिस्टConstable और ASI बनने पर कितनी होती है सैलरी, कैसे मिलती है नौकरी? जानें कौन होता है ज्यादा पॉवरफुल

डीयू में तीन अलग-अलग इंजीनियरिंग कोर्सदिल्ली विश्वविद्यालय ने भी इस साल तीन अलग-अलग इंजीनियरिंग कोर्स संचालित किए हैं. ऐसे में JEE मेन क्वालीफाई कर चुके स्टूडेंट जो बीटेक करना चाहते है, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं..Tags: College education, Education news, Job newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 15:58 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top