गर्मी का मौसम आते ही कोल्ड ड्रिंक की मांग बढ़ जाती है. बढ़े से लेकर बच्चे तक सब इसका सेवन खूब आनंद लेकर करते हैं. वैसे तो इसका प्रचार भी गर्मी में ठंडक पहुंचाने वाले ड्रिंक के तौर पर किया जाता है, लेकिन वास्तव में ये सॉफ्ट ड्रिंक्स सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं. खासकर बच्चों के लिए इसका सेवन कई बीमारियों की शुरुआत की वजह बन सकती है.
जी हां, इनमें भले ही तरोताजा महसूस कराने वाले तत्व हों, लेकिन इनका नियमित सेवन सेहत के लिए ठीक नहीं है. अपने बच्चे को कोल्ड ड्रिंक पिलाने से पहले आपको यहां इसके नुकसान को जरूर जान लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- डिहाइड्रेशन में इस एक फल से मिलेगी राहत, बॉडी में बुलेट की स्पीड से बनने लगेगा इलेक्ट्रोलाइट्स
मोटापा और पोषण की कमी
कोल्ड ड्रिंक पदार्थों में अत्यधिक मात्रा में चीनी होती है, जो बच्चों में मोटापे का खतरा बढ़ा सकती है. साथ ही, इनमें कोई पोषण तत्व नहीं होते, जिससे बच्चों में जरूरी विटामिन और मिनरल्स की कमी हो सकती है.
दांतों को नुकसान
कोल्ड ड्रिंक पदार्थों में मौजूद चीनी और एसिड दांतों के इनेमल को कमजोर कर सकते हैं, जिससे दांतों में सड़न और दर्द की समस्या हो सकती है.
पाचन संबंधी समस्याएं
ठंडे पेय पदार्थ पाचन क्रिया को धीमा कर सकते हैं, जिससे बच्चों को पेट दर्द, गैस, या कब्ज की समस्या हो सकती है.
हड्डियों का कमजोर होना
ठंडे पेय पदार्थों में कैल्शियम कम होता है, जो हड्डियों के विकास के लिए जरूरी है. इनका नियमित सेवन बच्चों में हड्डियों को कमजोर बना सकता है.
शरीर में पानी की कमी
ठंडे पेय पदार्थ भले ही तरोताजा लगें, लेकिन ये शरीर को हाइड्रेट नहीं करते. मीठे पेय पदार्थ पेशाब को बढ़ावा देते हैं, जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है.
बच्चों को क्या दें?
बच्चों को ठंडे पेय पदार्थों के बजाय सादा पानी, ताजे फल, फलों का रस (पानी मिलाकर), या छाछ पिलाना ज्यादा फायदेमंद होता है. ये उन्हें हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ जरूरी पोषण भी देते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Mirzapur Ground Report : अलर्ट के बाद भी मां विंध्यवासिनी धाम में नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम, जानिए हकीकत
Last Updated:November 15, 2025, 07:53 ISTGround Report : दिल्ली ब्लास्ट के बाद निर्देशों के बावजूद मां विंध्यवासिनी धाम…

