Health

Coconut Oil Can Make White Hair Dark Black Mix Amla Mehandi Heena Gooseberry | सफेद बालों को नेचुरली काला बनाएगा नारियल तेल, इसमें 2 चीजों को कर लें मिक्स



Coconut Oil For Premature White Hair: मौजूदा दौर में कम उम्र में सफेद बालों की प्रॉब्लम काफी कॉमन हो चुकी है. यूथ इसकी वजह से काफी परेशान रहते हैं और कई बार तो उन्हें शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का भी सामना करना पड़ता है. इसके जेनेटिक कारण हो सकते हैं, लेकिन आमतौर पर गड़बड़ लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड हैबिट्स और प्रदूषण को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है. हेयर डाई कभी भी सफेद बालों को फिर से काला करने का सही विकल्प नहीं हो सकता, क्योंकि इससे बाल अननेचुरल, रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. डार्क हेयर फिर से पाने के लिए आपको नारियल तेल का सहारा लेना होगा और इसके साथ 3 चीजों को भी मिक्स करना होगा.
नारियल तेल के जरिए बालों को काला करने के उपाय1. नारियल तेल और मेहंदीनारियल का तेल (Coconut Oil) बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है और साथ ही मेहंदी (Mehndi) एक नेचुरल हेयर कलर के तौर पर काम करता है. आप सबसे पहले मेहंदी की पत्तियों को धूप में सुखा लें. फिर 4 से 5 बड़े चम्मच नारियल के तेल को उबाल लें. अब इस तेल में मेहंदी के सूखे पत्ते डालें और जब तेल में कलर दिखने लगे तो गैस बंद कर दें. फिर तेल को गुनगुना होने पर बालों में अप्लाई करें. करीब 30 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें. अगर रेगुलर ऐसा करेंगे को बालों की डार्कनेस वापस आ जाएगी. 

2. नारियल तेल और आंवलासफेद बालों से निजात पाने के लिए नारियल तेल और आंवला का मिक्सचर फायदे का सौदा साबित हो सकता है. हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि आंवले (Indian Gooseberry) में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स और आयुर्वेदिक गुण पाए जाते हैं. आंवला हमारे स्किन के साथ-साथ बालों को भी फायदा पहुंचा सकता है. इस फल में में कोलेजन बढ़ाने की ताकत होती है. आंवले में आयरल और विटामिन सी और आयरन काफी ज्यादा पाया जाता है जो बालों की सेहत को बेहतर करता है. आप 4 चम्मच नारियल तेल में 2 से 3 चम्मच आंवला पाउडर को मिक्स कर लें और एक बर्तन में रखकर उसे गर्म कर लें. जब ये पेस्ट ठंडा हो जाए तो स्कैल्प पर अप्लाई करें. बालों में इस पेस्ट का मसाज काफी लाभकारी होता है. रातभर रुककर सुबह के वक्त सिर को साफ पानी से धो लें. इसका असर कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top