Uttar Pradesh

Coal Crisis UP buying expensive electricity of Rs 17 per unit Energy Minister made this appeal upas



लखनऊ. देश में कोयले की किल्लत (Coal Crisis) के चलते बिजली उत्पादन पर संकट बरकरार है. उत्तर प्रदेश भी लगातार इस परेशानी से जूझ रहा है. स्थिति ये है कि बिजली की उपलब्धता और मांग में संतुलन बनाए रखने के लिए यूपी को एनर्जी एक्सचेंज के तहत बेहद महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है. स्थिति ये है कि बिजली खरीद की ये कीमत 17 रुपए प्रति यूनिट तक पहुंच गई है. खुद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है और साथ ही लोगों से अपील की है कि बिजली का अनावश्यक इस्तेमाल न करें, ताकि गांवों और गरीबों तक भी बिजली पहुंच सके.
ऊर्जा मंत्री लगातार विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन सहित सभी डिस्कॉम के एमडी को निर्देश दिया है कि प्रदेश में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो. ये सुनिश्चित करें.
इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने यूपी की जनता से अपील भी की है. उन्होंने ट्वीट किया है, “प्रिय उपभोक्ता, रात्रिकालीन निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सरकार 17 रुपये प्रति यूनिट की महंगी बिजली खरीद रही है. अनावश्यक विद्युत उपकरणों का प्रयोग न कर, बिजली बचाएं ताकि गांव व गरीब को भी पर्याप्त बिजली मिले.”
इस दौरान ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली की कमी को लेकर विपक्ष पर भी बेवजह की सियासत करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने ट्वीट किया है कि यूपी सरकार प्रदेश में पूर्व की सरकारों की तुलना में 10,000 मेगावाट ज्यादा बिजली आपूर्ति कर रही है. पहले चुनिंदा जिलों को ही बिजली मिलती थी, अब पूरे प्रदेश को बिना भेदभाव एकसमान बिजली आपूर्ति की जा रही है इसलिए विपक्ष बेवजह राजनीति न करे.
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का ट्वीट

UP: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर जनता से अपील की है.

बता दें बिजली खरीद की दर सामान्य दिनों में छह रुपये से भी कम रहती है. लेकिन अब ये 17 रुपए तक पहुंच रही है.
ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को गोमती नगर स्थित स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार कटौती मुक्त आपूर्ति को लेकर बेहद गंभीर है. बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

41 की उम्र में एयरफोर्स से रिटायर हो गए थे लारा के पिता, मां करती थीं काम
Uttar PradeshNov 2, 2025

दिवाली के बाद दो लाख दीपों से जगमग हुई धर्म नगरी चित्रकूट, जानें इसकी मान्यता और महत्व।

चित्रकूट में देव दीपावली का भव्य आयोजन, 21 हजार दीप प्रवाहित, एक लाख दीपक जलाए गए चित्रकूट, उत्तर…

RSS Counters Ban Calls, Expands Network
Top StoriesNov 2, 2025

RSS Counters Ban Calls, Expands Network

Hyderabad:The Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) concluded its three-day Akhil Bharat Karyakari Mandal Baithak in Jabalpur, showcasing its growing…

Scroll to Top