Uttar Pradesh

Coal crisis pvvnl claim of smooth power supply in 14 districts of western UP including Meerut upas



मेरठ. कोयला संकट (Coal Crisis) के बीच उत्तर प्रदेश में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) के अधिकारी बड़ा दावा कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में कोयला संकट की वजह से विद्युत आपूर्ति (Power Supply) पर कोई असर नहीं पड़ा है. चीफ इंजीनियर दावा कर रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे तहसील में साढ़े 21 घंटे और जिला मुख्यालय पर 24 घंटे की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि कोयला संकट इससे पहले भी आता रहा है. लेकिन लोगों को इसकी ज्यादा जानकारी नहीं होती थी.
अधिकरियों का मानना है कि मौसम में आए बदलाव के कारण बिजली की मांग घटी है. अगले 15 से 20 दिनों में पश्चिमांचल में बिजली लोड में और कमी आएगी. पश्चिमांचल में बिजली के घटे लोड और यहां बिजली खरीद पर ससमय भुगतान किए जाने के कारण संकट टल गया है. लेकिन अगर कोयला संकट जल्द दूर नहीं हुआ तो फिर बिजली की कमी से पश्चिमांचल भी जूझेगा. हालांकि दो दिन पहले पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बिजली की मांग और उपलब्धता में आई करीब 10 फीसदी की कमी के चलते ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती शुरू हो गई थी. इसका सबसे ज्यादा असर सहारनपुर और मुरादाबाद जोन में देखा गया था. नलकूपों की बिजली आपूर्ति को भी झटका लग रहा था.
बता दें पीवीवीएनएल के करीब 70 लाख बिजली उपभोक्ताओं की बिजली की मांग 6500 से 7000 मेगावाट तक है. बिजली संकट के चलते कंपनी के 7 जनपदों सहारनपुर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा और बिजनौर में दो से तीन घंटे की रोस्टिंग शुरू हो गई थी. इन जिलों के गांवों को 18 घंटे की बजाय 15 से 16 घंटे ही बिजली दी जा रही थी. इसके अलावा नलकूपों को 10 घंटे तक ही बिजली दी जा रही है. हालांकि अभी अधिकरी सामान्य स्थिति का दावा कर रहे हैं.  पश्चिमांचल पर बिजली संकट का अभी ज्यादा असर नहीं है. हालांकि मांग और उपलब्धता में पहले के मुकाबले थोड़ी कमी आने से ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति का शेड्यूल थोड़ा प्रभावित हुआ था.
वहीं अधिकारी आजकल बिजली चोरी पर लगाम लगाने में जुटे हुए हैं. मेरठ के चीफ इंजीनियर संजय आनन्द जैन का कहना है कि बिजली चोरी रोकने के लिए एबीसी केबल लगाने पर ज़ोर दिया जा रहा है. साथ ही उपभोक्ता को बिजली का बिल जमा करने के लिए 100 से 200 मीटर दूर न जाना पड़े इसके लिए कवायद युद्धस्तर पर की जा रही है. राशन की दुकानों पर भी अब बिजली का बिल जमा करने की व्यवस्था कर दी गई है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

ayodhya
Uttar PradeshNov 2, 2025

घर के आगे कहीं भी खड़ी कर देते हैं कार? न करें ऐसा, ये खतरनाक, जानें वास्तु के हिसाब से सही जगह पर खड़ी करनी चाहिए कार।

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कार की पार्क करनी चाहिए, लेकिन इसके क्या फायदे हैं और किस…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

आज का मेष राशि फाल: आज मेष राशि के जातक पूरे दिन रहेंगे रोमांटिक, हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीज, भर जाएगा अकाउंट – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का मेष राशिफल: 2 नवंबर 2025 आज के दिन मेष राशि के जातक पूरे दिन रोमांटिक रहेंगे.…

Scroll to Top