Last Updated:July 18, 2025, 00:11 ISTमऊ का नन्हा नीरज, जिसने दो साल पहले शराबी पिता की शिकायत डिप्टी सीएम से की थी, अब फिर चर्चा में है. सीओ से बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसका आत्मविश्वास और बड़े सपने दिख रहे हैं.
मऊ- उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का वह बच्चा, जो दो साल पहले शराबी पिता की शिकायत लेकर सीधे डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने पहुंचा था, एक बार फिर सुर्खियों में है. अब उसका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें वह सीओ सिटी अनुज कुमार पांडे से अपने सपनों और संघर्षों को साझा करता दिख रहा है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर फिर हलचल मचा दी है.
सड़क पर गुब्बारे बेचता बच्चाहाल ही में मऊ के सीओ अनुज कुमार पांडे की नजर सड़क किनारे गुब्बारे बेच रहे एक बच्चे पर पड़ी. जब उन्होंने बच्चे को पास बुलाया, तो सामने आया कि यह वही नीरज कुमार भारती है, जो 2023 में डिप्टी सीएम से मिल चुका है. बच्चे की बातें सुनकर अधिकारी भी चकित रह गए.
शिकायत से सीएम ऑफिस तक की कहानी
नीरज ने सीओ को बताया कि उसके पिता शराब के नशे में पुश्तैनी जमीन बेच रहे थे. इस पर उसने हिम्मत दिखाई और डिप्टी सीएम केशव मौर्य से मिलकर शिकायत की. इसके बाद तत्कालीन घोसी विधायक विजय राजभर को निर्देश दिए गए थे कि इस बच्चे की मदद की जाए. यह मामला तब भी मीडिया की सुर्खियों में आया था.
‘मैं डिप्टी सीएम से मिल चुका हूँ, DM-S.P. भी जानते हैं’नीरज का आत्मविश्वास देखकर हर कोई हैरान है.वह बेझिझक कहता है कि मैं डिप्टी सीएम मौर्य से मिल चुका हूं, वो मुझे पहचानते हैं, डीएम और एसपी साहब भी मुझे जानते हैं. लेकिन मैं कोई एहसान नहीं चाहता, मैं मेहनत करूंगा, पढ़ूंगा और बड़ा बिजनेसमैन बनूंगा.
आजमगढ़ में पढ़ने की ख्वाहिश
नीरज बताता है कि वह आजमगढ़ के ‘हड़ताल’ नामक स्थान में पढ़ाई करना चाहता है. लेकिन घर की आर्थिक स्थिति और पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण वह दिन में गुब्बारे बेचता है. उसने साफ कहा कि पढ़ाई के साथ वह व्यवसाय में भी नाम कमाना चाहता है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोनीरज का पुराना वीडियो लोगों को अब भी याद है, जिसमें उसने सरकार और सिस्टम से मदद की गुहार लगाई थी. अब जब वह फिर सामने आया है, तो लोग उसकी जिजीविषा और आत्मबल की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में उसका आत्मविश्वास और सोच उसकी परिपक्वता को दर्शाती है.Location :Mau,Uttar Pradeshhomeuttar-pradesh’CO साहब! मैं कैशव प्रसाद मौर्य से मिला हूं, DM मेरा पता जानते हैं…’, रोड पर