Uttar Pradesh

Cm yogi says in raebareli congress is the main reason for all type of consequences nodnc – UP Chunav: सोनिया के संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पर बरसे योगी, कहा



रायबरेली. सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के आईटीआई मैदान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांग्रेस पर बरसे. उन्होंने कहा कांग्रेस ने सदैव देश के साथ कुठाराघात किया है. देश के अंदर आतंकवाद की जड़ और देश के अंदर भाषाई दंगा कराने की अगर कोई जड़ है, तो वह कांग्रेस ही है.
वहीं सपा पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस या बहुजन समाज पार्टी, भ्रष्टाचार इनके जीन्स का हिस्सा बन गया है. भ्रष्टाचार के बगैर इनका काम ही नहीं चलता, विकास की इनकी कोई सोच ही नहीं है. 2017 से पहले जो दंगाई प्रदेश में पर्व और त्योहारों से पहले दंगा करते थे. क्या उनमें दुस्साहस है कि अब वो दंगा करेंगे? आज उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं कर सकता.
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले किसान बदहाल था, आत्महत्या करने के लिए मजबूर था, कर्ज तले दबा हुआ था. 2017 में सरकार बनने के बाद हमारी सरकार का पहला फैसला था 86 लाख किसानों के 36 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ. 2017 के पहले नौकरी निकलती थी, समाजवादी पार्टी की सरकार में चाचा और भतीजे की गैंग वसूली पर निकल पड़ता था. महाभारत के सभी रिश्ते एक साथ वसूली पर निकल पड़ते थे. वसूली के साथ सभी भर्तियां विवादित होती थीं.
उन्होंने हिंदुत्व पर कहा कि रायबरेल की जिस धरती पर मां गंगा की पूजा होती है. ऋषि-मुनियों ने अपने तप और साधना से इस धरती को पवित्र किया. वहीं दूसरी तरफ यहां का जनसमर्थन लेकर कांग्रेस जब सत्ता में आती थी तो ये कहते थे कि राम और कृष्ण हुए ही नहीं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi Aditya Nath, Rae Bareli News, Sonia Gandhi



Source link

You Missed

Scroll to Top