सीएम योगी आदित्यनाथ ने दशहरा और दीपावली के पहले मनरेगा कर्मियों का मानदेय बढ़ा दिया. (फाइल फोटो)CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दशहरा और दीपावली के पहले मनरेगा कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने इसी माह से मानदेय वृद्धि की घोषणा की है. एक माह में एचआर पॉलिसी लाई जाएगी, जिसमें आकस्मिक अवकाश के लिए 24 दिन और चिकित्सकीय अवकाश 12 दिन दिए जाएंगे. लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दशहरा और दीपावली के पहले मनरेगा कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने इसी माह से मानदेय वृद्धि की घोषणा की है. मनरेगा कर्मियों के लिए एक माह में एचआर पॉलिसी लाई जाएगी, जिसमें आकस्मिक अवकाश के लिए 24 दिन और चिकित्सकीय अवकाश 12 दिन दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के मुताबिक ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की सहमति आवश्यक कर दी गई है. ग्राम प्रधान के संबंधी होने पर ग्राम रोजगार सेवक को निकटतम रिक्त ग्राम पंचायत में तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही महिला ग्राम रोजगार सेविका के लिए भी नई नीति जारी की जाएगी. इसके तहत महिला रोजगार सेविका के विवाह के बाद उन्हें नए जिले में तैनाती दी जाएगी. इसके साथ ही उनके लिए 180 दिन का मातृत्व अवकाश भी लागू किया जाएगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये घोषणाएं महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी सम्मेलन के दौरान की हैं. कार्यक्रम का आयोजन डिफेंस एक्सपो मैदान वृंद्रावन लखनऊ में किया गया. योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा कर्मियों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के कई अन्य कार्यों को भी जोड़ने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा दशहरा और दीपावली के पहले मनरेगा कर्मियों के लिए ये बड़ा तोहफा है. इसमें इसी माह से मानदेय वृद्धि की घोषणा के साथ एचआर पॉलिसी लागू करने का फैसला किया गया. इसके आने से मनरेगा कर्मियों को अवकाश मिलना शुरू हो जाएंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Over 700 officers commissioned as Army, IAF hold Passing Out Parades in Dehradun, Hyderabad
NEW DELHI: The services of the Indian Army and the Indian Air Force were joined by more than…

