Last Updated:August 19, 2025, 17:21 ISTसहारनपुर में जाहरवीर गोगा जी म्हाड़ी स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरोवर का उद्घाटन किया. यह तालाब कभी मछली पकड़ने का स्थान था, जिसे नगर निगम ने पुनर्जीवित किया है.सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर जनपद जो की तीन राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड, हरियाणा से जुड़ा है और यहां पर हिन्दू धर्म से जुड़े कई बड़े धार्मिक स्थल है. उन्हें धार्मिक स्थलों में से एक सहारनपुर का जाहरवीर गोगा जी म्हाड़ी स्थल भी है, जहां पर बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहुंच कर पूजा पाठ कर सरोवर का उद्घाटन किया. लेकिन क्या आपको पता है उस तालाब का इतिहास क्या है अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं.
यहां पर कभी जाहरवीर गोगा जी महाराज के प्रिया और झंडा उठाकर उनका प्रचार करने वाले कमली भगत इस तालाब में सैकड़ो वर्ष पूर्व मछली पकड़ा करते थे. तभी जाहरवीर गोगा जी महाराज ने उनको अपना प्रचार के लिए झंडा दिया था और तभी से यहां पर राजस्थान के बाद बाबा जाहरवीर महाराज का दूसरा सबसे बड़ा मेला लगता है. पहले यहां का क्षेत्र तालाब से घिरा हुआ था और धीरे-धीरे यहां पर म्हाड़ी का निर्माण किया गया और तालाब छोटी स्थिति में आ गया.
यह तालाब धीरे-धीरे विलुप्त हो चुका था नगर निगम में इस तालाब को दोबारा से स्वरूप देखा इसका अस्तित्व बचाया और आज यह लोगों को अपनी और आकर्षित करता है. वही इस तालाब में जाहरवीर महाराज, गोरखनाथ की प्रतिमा भी लगाई गई है. जबकि जाहरवीर गोगा जी महाराज की पूजा का इतिहास इसी तालाब से जुड़ा है.
गोगा म्हाड़ी पर पहली बार विकास कार्य करने के बाद पहुंचे सीएमगोगा म्हाड़ी पुजारी अनिल प्रकाश कश्यप ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारे स्थल पर आकर जाहरवीर गोगा जी महाराज और सरोवर का उद्घाटन कर पूजा अर्चना की, और यह पहले मुख्यमंत्री है जो विकास कार्य कराने के बाद यहां पर दर्शन करने आए हैं. स्वाति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे विकास कार्यों के बारे में बात की है और कहा है कि आने वाले समय में और अधिक यहां का विकास किया जाएगा.
सीएम ने जिसका किया उद्घाटन उस सरोवर का यह है इतिहास
पुजारी अनिल प्रकाश कश्यप बताते हैं कि यह स्थान कभी पूरा तालाब हुआ करता था और जाहरवीर गोगा जी महाराज यहां से गुजर रहे थे तभी उन्होंने तालाब के किनारे कबली नाम के व्यक्ति को तालाब से मछली पकड़ते हुए देखा. जब जाहरवीर महाराज ने कबली से पूछा कि तुम क्या कर रहे हो तब उसने बताया कि मैं मछली पकड़ कर बेचता हूं और उससे घर का खर्च चलाता हूं.
बाबा ने मछली देखने की बात कही तो सभी मछलियां नाग बन गई. तब कबली ने कहा आज मैं क्या बेचूंगा तब दोबारा से पानी में जाल फेंकने पर सभी नाग दोबारा से मछली बन गए. तब जाहरवीर महाराज ने उस कबली को अपना झंडा दिया और घर-घर जाकर इसका प्रचार करने के लिए कहा. तब कबली ने कहा कि ऐसा करने पर लोग मेरी मजाक बनाएंगे, जाहरवीर बाबा ने कहा जो मजाक बनाएगा मैं उसको स्वयं देखूंगा और जिस जिसने भी कबली का मजाक बनाया और कुछ ही समय बाद वह लोग बीमार हो गए.
माफी मांगने के बाद ही उनकी तबीयत ठीक हो पाई और बाबा जाहरवीर की सेवा में लग गए. और आज जाहरवीर गोगाजी म्हाड़ी के नाम से यह स्थान जाना जाता है. प्रत्येक वर्ष यहां पर 3 दिन का विशाल मेला भरता है. जिस सरोवर का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करके गए हैं उसका निगम ने करोड़ों रुपए की लागत से सौंदर्यकरण किया है और इस तालाब में कबली भगत मछली पकड़ा करते थे.Abhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Saharanpur,Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 19, 2025, 17:21 ISThomeuttar-pradeshसहारनपुर: CM योगी ने किया जाहरवीर गोगा जी म्हाड़ी स्थल का उद्घाटन