Uttar Pradesh

CM योगी ने झांसी के किले में देखा ‘लाइट एंड साउंड शो’ बोले- अत्यंत सराहनीय पहल



झांसी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार को झांसी दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने झांसी के किले में लाइट एंड साउंड शो देखा. सीएम योगी रात सवा आठ बजे किले में पहुंचे. यहां उन्होंने रानी की गौरव गाथा पर आधारित लाइट एंड साउंड शो देखा, जिससे वे खासे प्रभावित नजर आए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, भारत की आजादी का प्रथम स्वातंत्र्य समर अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है. इस स्वातंत्र्य समर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम बड़े सम्मान के साथ भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है. सीएम योगी ने आगे लिखा, इतिहास के इन्हीं पलों के संबंध में कहा गया है कि ‘अतीत को विस्मृत करके वर्तमान का नवनिर्माण नहीं हो सकता.’ इस कार्यक्रम को अन्य प्रकार से भी आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए.
उन्होंने लक्ष्मीबाई की वीरता व शौर्य का जिक्र किया. इस कार्यक्रम को अन्य प्रकार से भी आगे बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए.’ इसके बाद योगी सर्किट हाउस की ओर रवाना हो गए. वहीं हेलीपैड के पास आगे आने की होड़ में आपस में धक्कामुक्की कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क गए.

भारत की आजादी का प्रथम स्वातंत्र्य समर अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। इस स्वातंत्र्य समर में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम बड़े सम्मान के साथ भारत के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। pic.twitter.com/lziIxC4fBT

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 7, 2022

उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत दी. इस दौरान नाराज सीएम ने सिर्फ कतार में लगे लोगों से ही हाथ मिलाया.
सीएम योगी आज पीताम्बरा माई का करेंगे दर्शनसीएम योगी को रविवार सुबह दतिया जाना है. वहां मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे. इसके बाद सीएम झांसी में चिरगांव के गुलारा गांव में जल जीवन मिशन की पेयजल योजना की प्रगति देखेंगे. फिर वे ललितपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें, ललितपुर में हाल ही में दारोगा पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप लगा था. जिस वजह से ललितपुर का सियासी पारा गर्म है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: 19 November Jhansi Ki Rani Laxmibai Birthday, Jhansi news, UP BJP, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : May 08, 2022, 09:12 IST



Source link

You Missed

Avoid company of 'sanatanis'; remain cautious of RSS, Sangh Parivar: Siddaramaiah
Top StoriesOct 18, 2025

सिद्धरामैया ने कहा, ‘संतानियों के साथ दूरी बनाएं, आरएसएस और संघ परिवार के लोगों से सावधान रहें’

अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के बारे में बोलते हुए, सिद्धारमैया ने कहा, “मैंने इसे इसलिए स्थापित किया ताकि…

Scroll to Top