Uttar Pradesh

CM योगी को भाया बलिया का स्पेशल गाजर का हलवा, सदन में कर चुके हैं चर्चा, जानें क्या है खास



सनन्दन उपाध्याय/बलिया: बलिया अपनी संस्कृति और परंपरा के चलते लोगों के बीच प्रसिद्ध है, उतना ही ये अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी पहचाना जाता है. बलिया अपने अनोखे स्वाद के लिए पहचाना जाता है. हर जगह की अपनी कोई ना कोई खास डिश है जो लोगों को बहुत पसंद आती है. जिले के सहतवार कस्बे में बनने वाला गाजर का हलवा न केवल गृह जनपद के लिए बल्कि दूर-दूर तक मशहूर है. दुकान से उठने वाली इस हलवे की सुगंध हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती है. जहां हर कोई इस लाजवाब स्वाद का दीवाना है तो वहीं मुख्यमंत्री भी इस गाजर के हलवे के स्वाद के दीवाने हैं.

दुकानदार मोतीलाल ने बताया कि यह राम रतन के नाम से दुकान है. मैं राम रतन जी का नाती हूं. यह दुकान लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी है. इस दुकान पर सातवीं पीढ़ी चल रही है. यहां का गाजर का हलवा काफी प्रसिद्ध है. इसका स्वाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लिया है. यही नहीं इस हलवे का चर्चा मुख्यमंत्री जी ने सदन में भी किया है.

ऐसे बनता है यह खास हलवाजिले के सहतवार कस्बा में बनने वाला गाजर का हलवा अपने आप में किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इस हलवे की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. स्वाद इतना लाजवाब है कि इसका हर कोई दीवाना है. साथ ही मुख्यमंत्री भी इसके स्वाद के दीवाने हैं. आखिर कैसे तैयार होता है यह खास हलवा जिसका रहता है अपना अलग ही जलवा?. दुकानदार बताते हैं कि इस हलवे को तैयार करने में बहुत मेहनत लगता है. शुद्ध देसी घी और दूध में सबसे पहले गाजर को डालकर लगभग 16 से 17 घंटे तक गलाया जाता है. यह गाजर देहाती क्षेत्र से मंगाया जाता है. लगभग 90 लीटर दूध में 25 किलो गाजर डाला जाता है. जब यह पूरी तरह से दूध में गल जाता है तो उसके बाद इसको मलकर और महीन बनाया जाता है. अंततः खोवा और घी डालकर भूना जाता है. तब जाकर के इस हलवे का जलवा बरकरार होता है और इसमें पूर्णतया सुगंध के साथ लाजवाब स्वाद आता है.

ये है इस हलवा का कीमतसहतवार के मशहूर हलवे की कीमत की बात करें तो वर्तमान में ₹400 से लेकर ₹500 प्रति किलो के हिसाब से ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है. दुकानदार ने बताया कि यह कीमत बढ़ता घटता रहता है. जब गाजर का उत्पादन बढ़ जाता है तो उसके साथ ही गाजर के हलवे की कीमत भी घट जाती है. हमारे दुकान पर सबसे ज्यादा इस हलवे की ही मांग रहती है. मुख्यमंत्री जी ने भी इसका जिक्र सदन में किया था.

ऐसे पहुंचे इस खास दुकान परबलिया रेलवे स्टेशन से लगभग 18 किलोमीटर दूर बस, रोडवेज या अन्य साधन के माध्यम से सहतवार पहुंचा जा सकता है और सहतवार के मुख्य बाजार में ही यह मशहूर दुकान जिसका नाम राम रतन मिष्ठान भंडार है मौजूद है. जहां आप भी आकर इस मशहूर गाजर के हलवे के स्वाद का आनंद ले सकते हैं.
.Tags: Ballia news, CM Yogi, Local18FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 18:57 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

आज का वृषभ राशिफल : तुलसी की माला से खुलेगी वृषभ राशि की किस्मत, बनने लगेंगे सारे काम, जानें कैसे – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के जातकों के लिए 11 नवंबर का दिन खास होगा. आज आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा और…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

आज का मेष राशिफल: प्यार, करियर और सेहत… मेष राशि के लिए आज क्या कहते हैं सितारे? जानें कैसा रहेगा मंगलवार

मेष राशि के लिए आज का दिन भाग्यशाली होगा। करियर में तरक्की, आमदनी में वृद्धि और रिश्तों में…

Haj Pilgrims Offer Prayers At Bengaluru Airport, Spark Debate
Top StoriesNov 11, 2025

बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हाजी तीर्थयात्रियों ने नमाज पढ़ी, विवाद पैदा किया

बेंगलुरु: केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से मक्का में हाज के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को एक…

Scroll to Top