लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. योगी सरकार में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को अब पेंशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने पेंशन पोर्टल तैयार किया है, जहां रिटायरमेंट के छह माह पहले से ही कर्मचारी के आवेदन के साथ ही पेंशन आदि की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और तीन माह शेष रहने तक पेंशन, ग्रेच्युटी आदि के भुगतान के आदेश जारी हो जाएंगे. इसे योगी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है.
बता दें कि 1 मई यानि रविवार को लखनऊ स्थित लोकभवन सचिवालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस नई व्यवस्था की औपचारिक शुरुआत करेंगे. कार्यक्रम में पेंशनरों की उपस्थिति भी होगी. बता दें कि अब तक लागू व्यवस्था में पेंशनर को ही सारे अभिलेख जुटाने पड़ते थे और भागदौड़ करनी पड़ती थी. पेंशनर के पेंशन प्रपत्र और सेवा संबंधी अभिलेख डाक द्वारा पीपीओ निर्गत करने वाले प्राधिकारी को भेजे जाते थे जिसमें काफी समय लगता था. यदि पेंशन प्रपत्रों में कोई कमी अथवा त्रुटि पाई जाती थी तो उसे वापस डाक द्वारा संबंधित कार्यालय को भेजा जाता था और वहां से त्रुटि का निराकरण होने के उपरांत फिर से उक्त अभिलेख पीपीओ निर्गतकर्ता को भेजे जाते थे.
UP: बिजली कटौती पर भड़के शिवपाल यादव, कहा- यकीनन जनता के साथ अच्छा मजाक है!
इस व्यवस्था में पारदर्शिता का अभाव था. शासन स्तर से समय से पेंशन प्रकरणों का निस्तारण करने आदेश तो थे, लेकिन व्यवहार में लोगों को अनेक दिक्कतें होती थीं. सीएम योगी के इस अभिनव प्रयास से पेंशनरों की मुश्किलें खत्म हो जाएंगी और सेवानिवृत्त होने पर आसानी से पेंशन और ग्रेच्युटी आदि का भुगतान भी हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bjp government, CM Yogi, Pension fund, Pensioners, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : April 30, 2022, 15:51 IST
Source link
YSRC Suppressed Ghee Adulteration Report, Now Politicising It: Kesav
Vijayawada: Finance minister Payyavula Kesav on Saturday accused the previous YSRC government of suppressing a 2022 report on…

