ख्याति से भेंट के दौरान योगी ने अपने स्कूल और शिक्षकों के बारे में पूछा और पुरानी यादें भी ताज़ा कीं. ख्याति ने उन्हें गजा आने का न्यौता दिया तो उन्होंने कहा कि अभी व्यस्तताओं के चलते संभव नहीं होगा, लेकिन वह बाद में गजा में किसी कार्यक्रम में ज़रूर आएंगे. ख्याति ने बताया चूंकि योगी जहां पढ़े, वह जर्जर हो चुका है इसलिए नये भवन में अब कक्षाएं लगती हैं. इस पर योगी ने इस स्कूल के लिए स्मार्ट क्लासेज़ की व्यवस्था करवाई. ख्याति ने योगी के बचपन की यादें भी साझा कीं.
Source link
टीएमसी सांसद काल्यान बैनर्जी को ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी में 56 लाख रुपये का नुकसान, साइबर अपराध जांच जारी
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और सेरामपुर से सांसद काल्यान बनर्जी के खिलाफ एक ऑनलाइन बैंकिंग…

