ऋषभ चौरसिया/लखनऊ: यूपी में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार ने सख्त कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी ने दोपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट ऑफिस आने वाले सरकारी कर्मचारियों को अनुपस्थित मानने का आदेश दिया है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं.

17 से 31 जुलाई तक प्रदेश में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस दौरान, सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यूपी में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है और अगर वे हेलमेट नहीं पहनते हैं तो कार्रवाई होगी.

वहीं सरकारी कर्मचारी यदि बिना हेलमेट ऑफिस आते मिले तो उनको कार्यालय में अनुपस्थिति माना जाएगा. प्रदेश सरकार को उम्मीद है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी और लोग सुरक्षित यातायात के नियमों का पालन करने में अधिक सचेत होंगे.

सरकारी कर्मचारियों के लिए हेलमेट जरूरीमुख्यमंत्री ने परिवहन, गृह, लोक निर्माण, चिकित्सा और शिक्षा विभाग को इस अभियान की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. जिलों में रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग के साथ-साथ जागरूकता रैलियों का आयोजन भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि बिना हेलमेट ऑफिस आने वाले कर्मचारियों को अनुपस्थित माना जाएगा. प्रदेश में 17 जुलाई से 31 जुलाई तक सड़क सुरक्षा पखवाड़े का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले शासन ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यह आदेश जारी किया है.
.Tags: CM Yogi, Local18, Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 23:29 IST



Source link