Uttar Pradesh

CM योगी आखिर कान में क्यों पहनते हैं कुंडल, गोरखनाथ मठ से जुड़े हर योगी के लिए क्यों है जरूरी?



रजत भट्ट. गोरखपुर में मौजूद गोरखनाथ मठ शहर में आए लोग, अगर घूमने के लिए किसी जगह को प्राथमिकता देते है, तो सबसे पहले होता है गोरखनाथ मंदिर. शहर की सभ्यता संस्कृति और अपने प्राचीनतम इतिहास को समेटे हुए यह मंदिर गोरखपुर रेलवे स्टेशन से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पहुंचने के बाद आपको मंदिर में हर और भगवा ओढ़े योगी मंत्रो का उच्चारण करते हुए सुनाई देगा. वहीं गेट से ही लड्डू के दुकान की शुरुआत हो जाती है. यहां से लड्डू खरीद कर लोग मंदिर में अंदर जाकर गुरु गोरखनाथ को चढ़ाते हैं और फिर वही प्रसाद ग्रहण करते हैं.

गोरखपुर में मौजूद गोरखनाथ मंदिर नाथ संप्रदाय की पहचान है. शहर में पहुंचते ही आप को तमाम मंदिर दिखेगे जहां नारंगी या भगवा कुर्ता पजामा पहनकर पुजारी पूजा पाठ करते हैं. लेकिन गोरखनाथ मंदिर में पहुंचने के बाद यहां के योगी को देखते ही आप नाथ संप्रदाय की पहचान कर सकेंगे. यहां पर मौजूद हर योगी के कान में कुंडल होता है और यह अनिवार्य है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी मठ के मठाधीश के रूप में जाने जाते हैं. उनके कानों में भी कुंडल देखने को मिलता है. नाथ संप्रदाय की पुरानी परंपरा और पहचान इस मंदिर से की जाती रही है.

कान में कुंडल है योगी की पहचानकहा जाता है ‘शिव है तो योग है’, ‘योग है तो योगी है’, ‘योगी है तो शक्तियां है’ और इन्हीं शक्तियों से शुरू हुआ नाथ पंथ. इस पंथ का भगवान शिव से गहरा जुड़ाव है और कहा जाता है गुरु गोरखनाथ भी भगवान शिव का ही अवतार है. गोरखनाथ मंदिर में पहुंचने के बाद वहां के पुजारी योगी सोमनाथ बताते हैं कि, योगी बनने के लिए कानों में कुंडल होना सबसे जरूरी है. लेकिन योगी के कानों में कुंडल के साथ ऊपर से नीचे तक कान भी काटे रहते हैं और कानों में बड़े-बड़े छेद रहते हैं.

कान छेदने की प्रक्रिया सबसे खासयोगी सोमनाथ बताते हैं कि, नाथ बनने के लिए कान छेदने की प्रक्रिया सबसे खास होती है. वहीं कान फाड़ने का मतलब कष्ट सहन की शक्ति होती है. वहीं नाथ संप्रदाय में कान में बाली पहनने के लिए सबसे पहले एक खास पोजीशन में बैठना होता है. फिर कान को छेदा नहीं जाता बल्कि चीरा जाता है और चीरने के बाद उस पर भभूत लगा देते हैं.
.Tags: CM Yogi Aditya Nath, Gorakhnath Temple, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 26, 2023, 12:55 IST



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top