Uttar Pradesh

CM योगी आदित्यनाथ ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, प्रदेशवासियों को दी मकर संक्रांति की बधाई

Last Updated:January 15, 2026, 09:17 ISTGorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज गुरुवार को गोरखपुर में भगवान गोरखनाथ जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन पंक्ति में लगकर श्रद्धापूर्वक खिचड़ी चढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी प्रातः 4 बजे गोरखनाथ मंदिर की विशिष्ट पूजा संपन्न होने के उपरांत भगवान गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने का अवसर प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने आए हुए हैं.ख़बरें फटाफटCM योगी आदित्यनाथ ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने प्रदेश वासियों को मकर संक्रांति की बधाई दी. उन्होंने कहा कि बुधवार से ही पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्थलों पर जाकर अपनी आस्था का नमन कर रहे हैं. गोरखपुर में बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने महायोगी भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई. लाखों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में स्नान किया. गुरुवार को लाखों की संख्या में भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालु आए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. जगत पिता सूर्य के उपासना का यह पर्व. आज के बाद से सनातन धर्म में सभी मांगलिक कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे. जब धनु राशि से मकर राशि में भगवान सूर्य का संक्रमण होता है तो यह संक्रमण मकर संक्रांति कहलाता है. यानी मकर राशि से अगले 6 माह तक सूर्य भगवान उत्तरायण रहेंगे. यह एक ऐसा पर्व है जो पूरे देश में अलग-अलग नाम से आयोजित होता है. गोरखपुर में शिव अवतार भगवान गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए कल से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं और भगवान गोरक्षनाथ को अपने आस्था की खिचड़ी चढ़ा रहे हैं. मैं इस अवसर पर सभी श्रद्धालु जनों का स्वागत करता हूं. देश दुनिया से प्रदेश भर में आए हुए श्रद्धालुओं का अभिनंदन करता हूं. मुहूर्त बुधवार से ही प्रारंभ हो चुका है.  सनातन धर्म के अनुसार आज ब्रह्म मुहूर्त से खिचड़ी चढ़ाई जा रही है.  संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं उनको भी शुभकामनाएं.

सीएम योगी ने चढ़ाई गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि विधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई. इस अवसर पर उन्होंने शिवावतार महायोगी से लोकमंगल, सभी नागरिकों के सुखमय-समृद्धमय जीवन की प्रार्थना की.

सभी को दी मकर संक्रांति की बधाई
महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों, संतों और श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार से ही पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र धर्म स्थलों पर जाकर आस्था को नमन कर रहे हैं. बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाना मेरा सौभाग्य है.About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :January 15, 2026, 09:17 ISThomeuttar-pradeshCM योगी आदित्यनाथ ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, कहा- यह मेरा सौभाग्य

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 26, 2026

गाजियाबाद में महिला को मारी बदमाशों ने गोली, पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी AIMIM पार्टी

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में…

Scroll to Top