Health

Clove milk is very beneficial for men’s health Know how to increase male strength BRMP | Men’s health: रात के वक्त दूध में यह 1 चीज मिलाकर पी लें पुरुष, मिलेंगे गजब के फायदे



Men’s health: इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं लौंग वाले दूध (milk mixed with cloves) के फायदे (Benefits). जाने माने आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, वैसे तो दूध और लौंग का अलग-अलग सेवन करने से शरीर को फायदे होते ही हैं, लेकिन यदि आप इन दोनों का एक साथ सेवन करते हैं तो आप कई गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं. 
सबसे पहले देखते हैं दूध और लौंग में कौन-कौन से तत्व पाए जाए हैं.
लौंग में पाए जाने वाले तत्व (elements found in cloves )डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, लौंग में विटामिन के साथ अन्य मिनरल्स पाए जाते हैं. इनमें जिंक, कॉपर, मैग्नीशियम पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इसके अलावा लौंग में प्रोटीन, आयरन, कार्बोहाइड्रेट्स, कैल्शियम और सोडियम एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
लौंग के फायदे (benefits of cloves)
लौंग का सेवन करने से भूख बढ़ती है.
लौंग पेट के कीड़ों को खत्म करती है.
लौंग चेतना शक्ति को नॉर्मल रखती है.
लौंक का सेवन करने से शरीर की दुर्गंध दूर हो जाती है
लौंग का सेवन करने से मूत्र मार्ग ठीक रहता.
दूध में क्या-क्या पाया जाता है (what is found in milk) डॉक्टर अबरार मुल्तानी ने बताया कि दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और राइबोफ्लेविन (विटामिन बी -2) पाया जाता है. साथ ही विटामिन ए, डी, के और ई सहित फॉस्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन व कई खनिज और वसा तथा ऊर्जा भी होती है. ये सभी हमारे शरीर के लिए कई तरह की बामारियों से बचाती हैं.
दूध के फायदे (Benefits of Milk)
एक गिलास दूध में पुरुषों की रोज की जरूरत का 37 प्रतिशत कैल्शियम पाया जाता है. 
इसका सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं
दूध में मौजूद फैट और प्रोटीन्स मेल हार्मोन्स को एक्टिव करते हैं. फर्टिलिटी बढ़ती है.
दूध में मौजूद कैल्शियम स्ट्रोक से बचाता है. 
दूध में मौजूद कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखते हैं
दूध में सेसिन और व्हे प्रोटीन होते हैं, जो मसल्स को मजबूत बनाते हैं. 
लौंग और दूध का एक साथ सेवन करने से फायदे (benefits of cloves and milk) 
लौंग-दूध के सेवन से शरीर के कई रोग जड़ से खत्म हो जाते हैं.
एसिडिटी, कब्ज, गैस की समस्या खत्म हो जाती है.
मुंह से आने वाली बदबू से राहत पाने के लिए भी लौंग को चबाकर उपयोग कर सकते हैं.
दूध में दूध में मौजूद फैट और प्रोटीन्स मेल हार्मोन्स को एक्टिव करते हैं. इसलिए लौंग के साथ दूध का सेवन करने से पुरुष अपने आपको तरो-ताजा महसूस करते हैं.
दूध में लौंग मिक्स करके पीने से यौन शक्ति बढ़ती है. 
किस समय पीएं लौंग वाला दूध (what time to drink clove milk)डॉक्टर अबरार मुल्तानी के अनुसार, आप रात को सोने से पहले दो लौंग को दूध में मिलाकर पी सकते हैं. लौंग का पाउडर भी मिला सकते हैं. अगर आपको इस दूध का स्वाद न भाए तो आप लौंग पहले चबाकर खा लीजिए और फिर दूध का सेवन कर लीजिए..
ये भी पढ़ें: Benefits of garlic: शादीशुदा पुरुष इस वक्त खाना शुरू करें कच्चे लहसुन की 2 कलियां, फायदे चौंका देंगे!



Source link

You Missed

NCERT dispatches first shipment of textbooks to Lucknow to ensure timely availability across nation
Top StoriesOct 23, 2025

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण council (NCERT) ने लखनऊ में पहली खेप पाठ्य पुस्तकें भेजी हैं ताकि देशभर में समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण council (NCERT) के वास्तविक पाठ्य पुस्तकों की पहली खेप गुरुवार को…

ECI directs states, UTs to expedite preparations for Special Intensive Revision
Top StoriesOct 23, 2025

ECI ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विशेष गहन समीक्षा के लिए तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया है।

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ)…

राजधानी-शताब्दी में डायबिटीक यात्रियों को मिलेगा स्पेशल फूड, ऐसे करें ऑर्डर
Uttar PradeshOct 23, 2025

रसोई के छोटे-छोटे दाने करते हैं बड़ा कमाल! पानी में भिगोकर पीने से सेहत को मिलते हैं गजब के फायदे

मेथी दाना: रसोई घर का सुपरहीरो मेथी दाना हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें कई…

Colleges Can’t Withhold Certificates for Fee Dues
Top StoriesOct 23, 2025

विद्यालय कॉलेजों को शुल्क की राशि के लिए प्रमाण पत्र नहीं रोक सकते

हैदराबाद: तेलंगाना हाईकोर्ट के न्यायाधीश सुरपल्ली नंदा ने केशव मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज, नारायणगुडा, को…

Scroll to Top