आदित्य कृष्ण/अमेठी: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी और पीएम की इस मुहिम ने कई लोगों को प्रेरित भी किया. अमेठी में दीपावली पर्व के बाद एक तरफ जहां लोग घरों में आराम करते नजर आ रहें हैं वहीं अधिवक्ताओं की अनोखी पहल अमेठी में देखी जा रही है. यहां अधिवक्ता पूरे नगर क्षेत्र के घर-घर जाकर साफ-सफाई कर रहे हैं. खास बात यह है कि पटाखों से निकले कूड़े और अन्य कूड़े को एकत्र कर उसे जलाने के बजाय मिट्टी में दबा दिया जा रहा हैं.

यह खास पहल दीपावली के अगले दिन से दो दिनों तक लगातार जारी रहेगी. अधिवक्ता सूर्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में 50 से अधिक अधिवक्ता अलग-अलग वार्डों में जाकर साफ-सफाई कर रहे हैं. पिछले 5 वर्षों से लगातार जारी इस पहल को आयोजित किया जा रहा है. इस पहल से एक तरफ जहां नगर में और क्षेत्र में साफ सफाई को मजबूती मिलती है. वहीं स्थानीय लोगों को भी काफी राहत मिलती है.

स्वच्छता का संदेश दे रहें अधिवक्ताअक्सर देखा जाता है कि लोग कूड़े को जलाते हैं लेकिन अधिवक्ता कूड़े को जलाने के बजाय इसे मिट्टी में दबा दे रहे हैं. इस पहल से प्रदूषण पर भी लगाम लगती है और पर्यावरण स्वच्छ होता है. वहीं इस पूरी पहल को लेकर अधिवक्ता सूर्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हम सब पर्यावरण को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिए इस पहल को सभी लोगों के सहयोग से आयोजित करते हैं. इस पहल को आयोजित करने का एकमात्र मकसद है कि हमारा क्षेत्र साफ-सुथरा रहे.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : November 13, 2023, 17:17 IST



Source link