CLAT Notification 2026: देश की चुनिंदा लॉ यूनिवर्सिटीज में लें एडमिशन, हाथ से न जाने दें ये मौका – Uttar Pradesh News

admin

authorimg

Last Updated:July 21, 2025, 12:11 ISTCLAT Notification 2026: अगर आप लाॅ में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्‍छा मौका है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU)कंसोर्टियम ने इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन की तारीखों की घोषणा कर दी है.CLAT Notification 2026, CLAT 2026: क्‍लैट के रिजस्‍ट्रेशन शुरू.हाइलाइट्सCLAT के रजिस्‍ट्रेशन एक अगस्‍त से.7 दिसंबर को होगी CLAT की परीक्षा.24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में होंगे एडमिशन.

CLAT Notification 2026, CLAT 2026: लॉ स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आप लॉ की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU)कंसोर्टियम ने CLAT 2026 का पूरा प्रोग्राम घोषित कर दिया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और एग्जाम 7 दिसंबर 2025 को है.आइए जानते हैं इसके लिए कौन अप्‍लाई कर सकता है?

CLAT Exam 2026: कौन अप्लाई कर सकता है?

5 वर्षीय LLB के लिए: 10+2 में जनरल, OBC, PWD, NRI, PIO या OCI कैटेगरी वाले स्टूडेंट्स को कम से कम 45% मार्क्स चाहिए. SC/ST वालों के लिए 40% मार्क्स काफी हैं.

LLM के लिए: आपके पास LLB की डिग्री होनी चाहिए जिसमें जनरल, OBC, PWD, NRI, PIO या OCI कैटेगरी वालों के लिए 50% और SC/ST के लिए 45% मार्क्स जरूरी हैं.

CLAT 2026 Exam Fees: कितनी लगेगी फीस

क्लैट परीक्षा के लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्रों को रजिस्‍ट्रेशन फीस 4,000 रुपये देने होंगे जबकि एससी, एसटी और बीपीएल श्रेणियों के छात्रों को 3,500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.

कब और कैसे होगा एग्जाम?

CLAT 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी.रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त 2025 से शुरू होंगे और आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 है तो देर न करें. इस एग्जाम के जरिए देश की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड LLB और 1-वर्षीय LLM कोर्स में एडमिशन मिलेगा. चाहे आप नई शुरुआत करना चाहते हों या लॉ में मास्टर डिग्री लेना चाहते हों ये मौका आपके लिए है. CLAT 2026 आपके लॉ करियर की नींव रख सकता है.24 NLUs में एडमिशन का मौका हाथ से न जाने दें.

कैसे करें अप्लाई?

1. सबसे पहले consortiumofnlus.ac.in वेबसाइट पर जाएं.

2. होमपेज पर ‘रजिस्टर’ लिंक पर क्लिक करें.

3. सारी डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन करें.

4. जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

5. फीस पेमेंट के बाद ‘सबमिट’ बटन दबाएं.

6. फॉर्म डाउनलोड करके रख लें. आगे काम आएगा.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटरन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ेंन्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ेंhomecareerCLAT: देश की चुनिंदा लॉ यूनिवर्सिटीज में लें एडमिशन, हाथ से न जाने दें ये मौका

Source link