Last Updated:April 24, 2025, 11:20 ISTकौशाम्बी के दारानगर में प्रमोद कुमार पिछले 32 सालों से सिर्फ 2.50 रुपये में टेस्टी समोसे बेचते हैं. महंगाई के बावजूद उनकी दुकान पर लंबी लाइन लगती है और लोग दूर-दूर से आते हैं.X
समोसे की दुकान हाइलाइट्सकौशाम्बी के दारानगर में 2.50 रुपये में समोसे मिलते हैं.प्रमोद कुमार 32 सालों से टेस्टी समोसे बेच रहे हैं.दूर-दूर से लोग प्रमोद के समोसे खाने आते हैं.कौशाम्बी: समोसे तो पूरे देश में मिलते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सिर्फ 2.50 रुपये में समोसा खाया है? आज के दौर में जब एक समोसे की कीमत 10 से 15 रुपये तक पहुंच गई है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के एक गांव में अब भी कम दाम में टेस्टी समोसा मिल रहा है.ये अनोखी दुकान दारानगर नगर पंचायत में लगती है, जहां हर शाम प्रमोद कुमार नाम के शख्स सिर्फ 2.50 रुपये में समोसे बेचते हैं. खास बात ये है कि प्रमोद पिछले 32 सालों से ये समोसे बना रहे हैं. दुकान लगने से पहले ही लोगों की लंबी लाइन लग जाती है. दूर-दूर से लोग यहां के टेस्टी समोसों का स्वाद चखने आ रहें हैं. जो भी एक बार इस समोसे का स्वाद चख लेता है, वो बार-बार लौटकर जरूर आता है.
क्या है इस समोसे की खासियत?इस समोसे में भी वही पारंपरिक सामग्री डाली जाती है- आलू, मसाले, मैदा और तेल. लेकिन प्रमोद के हाथों का स्वाद और मेहनत इसे खास बनाते हैं. जब समोसा कढ़ाई से निकलता है, तो चुटकियों में बिक जाता है. लाइन में खड़े ग्राहकों को इन समोसों का खास इंतजार रहता है.
ग्राहकों की जुबानीदुकान में समोसे का स्वाद चखने आए एक ग्राहक ने बताया, कि वह इस दुकान में उस समय से समोसा खाते आ रहे हैं जब यहां 50 पैसे में समोसे मिलते थे. आज जब महंगाई इतनी बढ़ गई है, तब भी ये समोसा सिर्फ 2.50 रुपये में मिल रहा है. आज भी इसका स्वाद वही पुराना और लाजवाब है.
दुकानदार की कहानीप्रमोद कुमार बताते हैं, कि उन्होंने 30-35 साल पहले जब दुकान शुरू की थी, तब एक समोसा 50 पैसे का था. अब महंगाई को देखते हुए इसकी कीमत 2.50 रुपये कर दी है, लेकिन स्वाद और गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया गया है. उनकी दुकान में मिलने वाला समोसा बाकी आम दुकानों में मिलने वाले समोसे की ही तरह होता है.
Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :April 24, 2025, 11:20 ISThomelifestyleकौशांबी के इस गांव में आज भी 2.50रु में बिकता है समोसा, लगती है लंबी लाइन!