Uttar Pradesh

‘चुनाव आते ही मंदिर-मस्जिद की राजनीति शुरू’, कानपुर में सपा नेता शिवपाल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

कानपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने रविवार (14 दिसंबर, 2025) को मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. अखिलेश यादव के वोटर लिस्ट से जुड़े बयान पर उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी चुनाव हारती है, वहां वोट काटने का खेल किया जाता है. भाजपा सिर्फ वोट काटने की राजनीति कर रही है, क्योंकि पार्टी महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटका रही है.

दरअसल सपा नेता शिवपाल सिंह यादव पूर्व विधायक इरफान सोलंकी और सीसामऊ से विधायक नसीम सोलंकी के जाजमऊ स्थित आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से वार्ता के दौरान अपनी पार्टी के उद्देश्यों को साफ किया, सपा नेता ने कहा कि हमारी पार्टी का प्रयास है कि सही मतदाताओं के वोट जुड़ें और गलत तरीके से बने वोट हटें. हमारी पार्टी का स्पष्ट मत है कि 18 साल के ऊपर के हर नागरिक का वोट बनना चाहिए.

‘धन-बल के जरिए बेईमानी कर रही भाजपा’

शिवपाल यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी मशीनों, प्रशासनिक अधिकारियों और धन-बल के जरिए बेईमानी करती है, लेकिन समाजवादी पार्टी मजबूती से मुकाबला करेगी और चुनाव जीतकर बीजेपी को हराएगी. कांग्रेस की रैली पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को अपना काम करना चाहिए, लेकिन अगर उद्देश्य बीजेपी को हटाना है तो यह बेहतर कदम है.

चुनाव नजदीक आते ही मंदिर-मस्जिद की राजनीति

सपा नेता ने आगे कहा कि बीजेपी शहीदों और धार्मिक मुद्दों के नाम पर जनता को भड़काने का काम करती है. चुनाव नजदीक आते ही मंदिर-मस्जिद की राजनीति शुरू हो जाती है, जबकि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. साथ ही बंगाल में चल रहे मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर मंदिर बनते हैं तो मस्जिद बनने में क्या बुराई है.

बता दें कि इससे एक दिन पहले शनिवार (13 दिसंबर, 2025) को सपा नेता ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान भाजपा को घेरा था. उन्होंने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार 10 प्रतिशत बढ़ा है जबकि सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने का दावा करती रहती है. यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. अवैध खनन जिले में जोरों पर चल रहा है.

Source link

You Missed

Scroll to Top