Health

chronic fatigue syndrome symptoms know tips to get relief from fatigue samp | क्या सोकर उठने के बाद भी रहती है थकान, तो ये टिप्स बना देंगे चुस्त



कुछ लोगों को हर वक्त थकावट महसूस होती है. ये थकान इतनी गंभीर होती है कि सोकर उठने के बाद भी एनर्जेटिक फील नहीं होता. दरअसल इस स्थिति को मेडिकल साइंस में क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम कहा जाता है. जिसमें हमेशा अत्यधिक थकावट महसूस होती रहती है और यह कभी खत्म नहीं होती है. आइए क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के लक्षण और और बचने के टिप्स जानते हैं.
Chronic Fatigue Syndrome Symptoms: क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के लक्षणजेपी हॉस्पिटल के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनल मेडिसिन के डायरेक्टर Dr. Vinay Labroo ने क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के लक्षणों के बारे में जानकारी दी.
अचानक गंभीर थकावट आना, खासतौर से फ्लू या कोविड होने के बाद
हल्का बुखार होना या ठंड लगना
गले में सूजन या लिम्फ नोड्स में सूजन
सूजन के बिना मसल्स में दर्द होना
सिरदर्द
सोने के बाद भी रिफ्रेश ना होना
फोकस ना कर पाना
मूड बदलना
Chronic Fatigue Syndrome Causes: क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम के कारणक्रॉनिक फटीग सिंड्रोम यानी सीएफएस के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसके पीछे इम्यून सिस्टम पर वायरस या किसी संक्रमण को देखा जाता है. शुरुआती शोध बताते हैं कि हर्पीज इंफेक्शन सीएफएस का कारण बन सकता है. वहीं, अत्यधिक तनाव और चिंता, मनोवैज्ञानिक समस्याएं, खानपान की गलत आदतें, ओसीडी या डिप्रेशन आदि क्रॉनिक फटीग सिंड्रोम को गंभीर बना सकते हैं. आइए इससे बचने के टिप्स जानते हैं.
1. अपना ट्रीटमेंट प्लान ढूंढेंसीएफएस के लक्षण और गंभीरता हर किसी के लिए अलग हो सकती है. इसलिए अपने हेल्थकेयर प्रोवाइडर के साथ मिलकर अपने लिए जरूरी तकनीक और थेरेपी के बारे में जानें.
2.सबसे खतरनाक लक्षण पहले देखेंआपको सीएफएस के सबसे खतरनाक लक्षण को पहले सही करना होगा, ताकि समय पर जरूरी इलाज मिल सके.
3. सेवन की जा रही दवाओं का ध्यान रखेंसीएफएस का इलाज पाते हुए ली जा रही दवाओं और सप्लीमेंट्स का ध्यान रखें. जिसमें ओटीसी दवाएं व प्रिस्क्रिप्शन में दी जा रही दवाएं भी शामिल हैं.
4. सेहत और लाइफस्टाइल पर ध्यान रखेंबीमारियां सही करने के लिए सेहत और लाइफस्टाइल को सुधारना बहुत जरूरी है. जिसमें कॉग्नीटिव बिहेवियरल थेरेपी, सपोर्ट ग्रुप, प्रोफेशनल काउंसलिंग शामिल हैं.
5. सब्र करेंयह समस्या ऐसी है कि आपको पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा समय लग सकता है. इसलिए सब्र रखें, क्योंकि अचानक से पुराने रुटीन में पहुंचना नुकसानदायक हो सकता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

लव-जिहाद या हत्या? भोपाल की मॉडल खुशबू की दर्दनाक मौत से सनसनी
Uttar PradeshNov 10, 2025

गोरखपुर, मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों को जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट, घर से निकलने से पहले चेक करें

भारतीय रेलवे वाराणसी डिवीजन पिपराइच स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का काम 11 नवंबर को किया जाएगा, जिससे कई…

Andhra Leaders Condole Demise Of Telangana Poet Ande Sri
Top StoriesNov 10, 2025

आंध्र के नेता तेलंगाना कवि एंडे श्री की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष यएस शर्मिला ने मंगलवार को तेलुगु…

Scroll to Top