Sports

Chris Gayle on West Indies Team may out from World Cup 2023 2 time champion | Chris Gayle: क्रिस गेल को वर्ल्ड कप से पहले सताया इस बात का दुख, बयान सुन आप भी हो जाएंगे मायूस!



Chris Gayle on World Cup : वेस्टइंडीज के सुपरस्टार और धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने वर्ल्ड कप को लेकर बयान दिया है. उन्होंने साथ ही एक बात को लेकर अपना दुख और डर जाहिर किया. बता दें कि वेस्टइंडीज टीम फिलहाल वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेल रही है. 
2 बार जीता है वनडे वर्ल्ड कपवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है. उसने 1975 और 1979 में वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इतना ही नहीं, वेस्टइंडीज के नाम 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. वेस्टइंडीज टीम फिलहाल टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने के लिए जूझ रही है और क्रिस गेल (Chris Gayle) इससे काफी आहत हैं.
‘ये देखकर बहुत दुख होता है…’
दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल की ताकत और गेंद को स्टेडियम पार उड़ाने की क्षमता से कोई भी अनजान नहीं है. उन्होंने एक बात पर दुख जाहिर किया है. गेल कई देशों की फ्रेंचाइजी लीग में खेलते नजर आ चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘अपनी (वेस्टइंडीज) टीम को इस हालत में देखकर बहुत दुख होता है. उनके लिए यह काफी मुश्किल होगा और अगर भारत में विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम नहीं होती है तो मुझे काफी निराशा होगी. उम्मीद है कि भविष्य में वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए हालात बेहतर होंगे.’
खराब है विंडीज टीम की हालत
वेस्टइंडीज ने सुपर-6 के लिए तो क्वालिफाई किया लेकिन उसके लिए मेन टूर्नामेंट में पहुंचना बेहद मुश्किल दिख रहा है. सुपर-6 में वेस्टइंडीज टीम अभी तक अपने दोनों मैच हार गई है. वनडे फॉर्मेट के भविष्य के बारे में पूछने पर गेल ने कहा, ‘अभी कोई कयास नहीं लगाया जा सकता. इस वर्ल्ड कप पर बहुत कुछ निर्भर होगा. देखते हैं कि यह कितना कामयाब रहता है और किसी बदलाव की जरूरत महसूस होती है या नहीं.’ (PTI से इनपुट)



Source link

You Missed

Will There Be a Season 3 of ‘Landman’? Updates on the Show’s Future – Hollywood Life
HollywoodNov 13, 2025

‘लैंडमैन’ के तीसरे सीज़न की होगी क्या वापसी? शो के भविष्य के बारे में अपडेट – हॉलीवुड लाइफ

लैंडमैन श्रृंखला का तीसरा सीज़न: अपडेट और कास्ट के विचार पैरामाउंट+ पर टेलर शेरिडन की लैंडमैन श्रृंखला ने…

Punjab police bust ISI-backed grenade attack module; ten arrested, weapons recovered in separate operations
Top StoriesNov 13, 2025

पंजाब पुलिस ने आईएसआई समर्थित ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, दस गिरफ्तार, अलग-अलग अभियानों में हथियार बरामद किए गए

लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने कहा कि विश्वसनीय जानकारी के आधार पर, पुलिस स्टेशन जोधेवाल में एक…

Scroll to Top