Chris Gayle: वेस्टइंडीज के टी20 स्पेशलिस्ट क्रिस गेल 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के आगामी सत्र में अदानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे. एलएलसी के मसौदे के नियमों के अनुसार, फ्रेंचाइजी के पास अपने संबंधित स्क्वॉड को अंतिम रूप देने के लिए तीन दिन का समय होता है, जिसमें उनके उपलब्ध फ्रेंचाइजी पर्स के साथ क्रिकेट के दिग्गजों की कोई अतिरिक्त पसंद भी शामिल है.
लीजेंड्स लीग में खेलेंगे गेल
एलएलसी सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा, ‘शुक्रवार के मसौदे के बाद, गुजरात जायंट्स ने स्पष्ट रूप से क्रिस गेल को अपने व्यक्तिगत 8 करोड़ रुपये के फ्रेंचाइजी पर्स की शेष बची राशि से खरीदने की इच्छा व्यक्त की थी. हमने चर्चा को सुविधाजनक बनाया और खुशी है कि गेल अदानी स्पोर्ट्सलाइन टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.’
टीम में ये खिलाड़ी भी मौजूद
पार्थिव पटेल के साथ क्रिस गेल स्थानीय पसंदीदा साथी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लेंडल सिमंस के साथ खेलते नजर आएंगे. श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विटोरी स्पिन विभाग का नेतृत्व करेंगे, जबकि मिशेल मैक्लेनाघन तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व करेंगे.
बचे थे इतने रुपये
गुजरात जायंट्स ने वर्चुअल ड्राफ्ट के दौरान शुक्रवार को 15 दिग्गजों पर 5,51,80,000 रुपये खर्च किए थे और उनके पास अपनी टीम को अंतिम रूप देने के लिए 2,48,20,000 रुपये बचे थे.
गुजरात जायंट्स टीम:
गुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, ग्रीम स्वान, जोगिंदर शर्मा, अशोक डिंडा, डेनियल विटोरी, केविन ओब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिशेल मैक्लेनाघन,लेंडल सिमंस, मनविंदर बिसला और अजंता मेंडिस.
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Rs 57 lakh fraudulently siphoned from TMC MP Kalyan Banerjee’s dormant account credited back by bank
KOLKATA: The money that was allegedly siphoned by fraudsters from Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee’s dormant account with…

