Fastest Century in IPL: आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेलते हुए सिर्फ 30 गेंदों में यह कारनामा कर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी थी. 12 साल बीत चुके हैं लेकिन गेल के इस रिकॉर्ड को अब तक तोड़ना तो दूर कोई बराबरी भी नहीं कर पाया है. उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और 17 छक्के ठोके. गेल का यह रिकॉर्ड आगामी आईपीएल सीजन में टूट सकता है. आइए जानते हैं उन तीन दावेदारों के नाम, जो आईपीएल में सबसे तेज शतक बना सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल क्रिस गेल का सबसे तेज आईपीएल शतक का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं. यशस्वी जायसवाल में पहली ही गेंद से चौके-छक्के उड़ाने की काबिलियत है. उन्होंने यह एक या दो बार नहीं, बल्कि कई बार करके भी दिखाया है. 2023 आईपीएल में उन्होंने रनों का अंबार लगाया, जिसमें एक शतक भी शामिल रहा. 2024 सीजन में भी उन्होंने एक शतक के साथ 400 से ज्यादा रन बनाए. आगामी सीजन में भी उनके इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
अभिषेक शर्मा
भारतीय टी20 टीम के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी बैटिंग से दिखाया कि वह किस कद के बल्लेबाज हैं. भारत के लिए उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक ठोक दिया था.भले ही भले ही आईपीएल में वह अब तक एक भी शतक नहीं बना पाए हैं, लेकिन आगामी सीजन में वह रनों का ढेर लगाने के लिए बेताब होंगे. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक ओपनिंग की भूमिका में नजर आएंगे.
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के इस बेखौफ बल्लेबाज की पावर-हिटिंग से हर कोई वाकिफ है. पहली गेंद से चौके-छक्के उड़ाने में यह कंगारू बल्लेबाज उस्ताद है. आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए हेड ने ओपनिंग जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर कई रिकॉर्ड-ब्रेकिंग पार्टनरशिप कीं. सीजन में एक बार उन्होंने शतक भी बनाया, जो टूर्नामेंट इतिहास का चौथे सबसे तेज शतक है. सिर्फ 39 गेंदों में हेड ने यह सेंचुरी पूरी की. उनके यह आंकड़े इस बात का गवाह बनने के लिए काफी हैं कि वह गेल का फास्टेस्ट आईपीएल सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आईपीएल 2025 में भी वह जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के साथ SRH के लिए ही ओपनिंग करते नजर आएंगे.
IPL के 5 फास्टेस्ट शतकवीर
क्रिस गेल – 30 गेंदयुसूफ पठान – 37 गेंदडेविड मिलर – 38 गेंदट्रेविस हेड – 39 गेंदविल जैक्स – 41 गेंद
Leopard kills one, injures five in multiple attacks across Himachal’s Mandi district
CHANDIGARH: One person was killed and five others injured after a leopard carried out a series of attacks…

