Uttar Pradesh

चोर पकड़ने पहुंची पुलिस, सिपाही कर बैठे गलती, गुस्साए लोगों को देख उल्टे पांव भागे, थाने में मचा बवाल

सोनभद्रः (रिपोर्टः रंगेश सिंह) यूपी के सोनभद्र जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस के चार सिपाही एक चोर को पकड़ने के लिये मोहल्ले में घुसे थे. जब वहां चोर नहीं मिला तो, पड़ोस के मकान में घुस गए. इसके बाद लोगों से बेवजह मारपीट करने लगे. लोगों को आरोप है कि सिपाहियों ने शराब बनाने वाले का मकान ढूंढ़ा, जिस घर में घुसे वहां शराब नहीं मिली, तो मारपीट करने लगे. लोगों के गुस्साने पर उल्टे पांव वापस भाग गए.

सोनभद्र में डाला चौकी इलाके के चूड़ी गली में एक चोर को पकड़ने गए चार सिपाही जब उस पते पर चोर नहीं मिला. तो पड़ोस के घर में घुस गए और महिलाओं, पुरुषों को धमकाते हुए मोहल्ले में शराब बनाने की जगह ढूंढने लगे. जिस घर में घुसे उसके घर में भी पूरी जांच किए जब शराब नहीं मिली तो जांच के नाम पर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे. आरोप है कि इस दौरान जो सामने मिला महिला, पुरुष या बच्चे सबकी पिटाई कर दी. इस दौरान एक व्यक्ति के सिर पर प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया

यह भी पढे़ंः रामनगरी में धर्मांतरण! प्रार्थना सभा में मौजूद थे सैकड़ों लोग, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिपाहियों के वहां से भागने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ ने चौकी पहुंचाकर हंगामा शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर लोगों से तहरीर ली. इसके बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. इस तरह की घटना से लोगो में दहशत का माहौल है. लोग डरे सहमे हुए हैं.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में बलिया पुलिस का मामला जहां सुर्खियां बना है. जहां 16 पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सोनभद्र में अवैध वसूली में लिप्त रहने के कारण ही पिछले दो सालों में 15 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. एक थानेदार सहित छह पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर भी किया जा चुका है.
Tags: Sonbhadra News, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 19:17 IST

Source link

You Missed

Priyanka Gandhi at Delhi rally
Top StoriesDec 14, 2025

Priyanka Gandhi at Delhi rally

Priyanka Gandhi alleged that the policy of the government is to hand over the country’s resources “to Adani…

Scroll to Top