गाजियाबाद. चोरी हुआ सामान वापस मिल जाए तो लोग अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं और अगर चोरी हुए जेवर वापस चोर कोरियर से वापस भेज दे तो इससे अच्छा क्या हो सकता है. ऐसा ही मामला गाजियाबाद में सामने आया है. चोरी किया हुआ पूरा जेवर वापस नहीं मिला लेकिन करीब 20 फीसदी जेवर कोरियर से वापस भेजा गया है. गाजियाबाद जिले में इस तरह का पहला मामला है.
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार फार्च्यून रेजिडेंसी राजनगर एक्सटेंशन में प्रीति सिरोही रहती हैं. 23 अक्टूबर की रात फ्लैट से करीब 20 लाख रुपये के जेवर और 25 हजार नगद चोरी हो गए. इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इस बीच प्रीति के यहां कोरियर आया, इसमें चोरी हुए कुछ जेवर थे.
प्रीति के बेटे हर्ष के अनुसार 29 अक्टूबर की दोपहर एक कोरियर फ्लैट पर पहुंचा. इसे खोला तो गहने रखे मिले, जो छह दिन पहले चोरी हुए थे. उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. हालांकि जेवर पूरे वापस नहीं किए गए हैं, केवल 20 फीसदी जेवर वापस आए हैं. कोरियर हापुड़ से भेजा गया है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो व्यक्ति कैद हुए हैं. कोरियर पर राजदीप ज्वेलर्स सराफा बाजार हापुड़ के पते के साथ प्रीति का मोबाइल नंबर भी लिखा है. हालांकि ज्वैलर का पता फर्जी निकला, प्रीति चोरी के समय बेटे के साथ दीवाली मनाने हापुड़ गई थीं. इसके अलावा प्रीति के फ्लैट में बाहर की ओर से लगे लोहे के दरवाजे का ताला टूटा था, जबकि अंदर लकड़ी के दरवाजे को चाबी से खोला गया था.
पुलिस के अनुसार 23 अक्टूबर की रात एक व्यक्ति ढाई बजे सोसायटी के बाहर जाते हुए दिखा था. गार्ड ने पूछा कि कहां से आ रहे हो तो उसने कहा था कि बुआ के घर गया था. यह व्यक्ति सोसायटी में रात आठ बजे पैदल घुसा था. कोरियर देने गए दो संदिग्धों का मिलान सोसायटी की फुटेज से किया जा रहा है. वहीं, सिहानी गेट के सीओ आलोक दुबे ने बताया कि फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. संभावना व्यक्त की जा रही है कि चोर ने जरूरत भर के जेवर रख लिए, बाकी वापस कर दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad PoliceFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 15:07 IST
Source link
SC recalls order restricting government from granting retrospective environmental clearances
The Supreme Court on Tuesday, by a 2:1 majority, recalled its May 16 judgment that had barred the…

