Health

Cholesterol reduce naturally foods lower cholesterol Health Tips cholesterol ghataye exercise eat fish azup | Lower Cholesterol Level: कोलेस्ट्रॉल को तेजी से कम करते हैं ये नैचुरल तरीके, जल्द मिलेगा आराम



Natural Ways To Lower Cholesterol: हम हमेशा ही एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीना चाहते हैं, लेकिन सेहत (Health) के प्रति की गई लापरवाही के कारण हमें कई तरह की बीमारियां (Diseases) समय से पहले ही जकड़ लेती हैं. हालांकि, हमारी बॉडी (Body) हमें पहले ही कुछ हिंट दे देती है, ताकि हम सतर्क हो जाएं.
अगर हम शरीर द्वारा दिए गए उन संकेतों को समझने लगे तो उन पर कंट्रोल करने से गंभीर बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. अब जैसे कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) को ही ले लीजिए, इसका स्तर बढ़ने के साथ ही शरीर पर कई रोगों का हमला शुरू हो जाता है. ऐसे में इसे मेंटेन रखने के नैचुरल तरीकों के बारे में जानना बहुत जरूरी हो जाता है. 
समझें अपने शरीर का संकेतमानव शरीर में लिवर के जरिए निर्मित फैट को कोलेस्ट्रॉल कहा जाता है. शरीर की अलग-अलग क्रियाओं के लिए कोलेस्ट्रॉल होना जरूरी होता है, लेकिन अगर हमारी बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो यह कई गंभीर रोगों का कारण बन जाता है.
Green Tea Benefits: आज से ही ट्राई करें एक कप Green Tea, मिलेंगे कई गजब फायदे 
इससे दिल की बीमारी, कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम, ब्लड शुगर और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए बॉडी में इसको नियंत्रित करना बहुत आवश्यक है. आज हम आपको कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के कुछ जरूरी और आसान नेचुरल तरीके बता रहे हैं. 
रोजाना एक्सरसाइज करना है जरूरीरोजाना वर्कआउट करने से कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है. इसके अलावा बेड कोलेस्ट्रॉल को लेवल में लाने के लिए यह एक बेहद असरदार उपाय है. बेड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए कार्डियो, योगा, रनिंग, वॉक, स्वीमिंग और डांस करना इनमें से कोई भी एक एक्सरसाइज करना जरूर स्टार्ट कर दें. आप अपने समय और सुविधा के अनुसार एक से ज्यादा भी कर सकते हैं. 
घुलनशील फाइबर करें सेवनशरीर में आसानी से घुलने वाले फाइबर बेस्ड फूड का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर नैचुरल तरीके से कम होने लगता है. इसलिए घुलनशील फाइबर के लिए आपको अपनी डाइट में बींस, ओट्स, फल, मटर और होल ग्रेन यानी की साबुत अनाज का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए.
ट्रांस फैट का सेवन न करेंअपनी डाइट से अनसैचुरेटेड फैट्स बाहर कर दें. आपको बता दें कि ट्रांस फैट पैकेज्ड या जंक फूड में पाया जाता है. इससे आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बहुत बढ़ जाता है. इसलिए ट्रांस फूड खाने की बजाए दूध, चीज़ जैसे सभी डेयरी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें. 
आदत है, बदल डालोः बहुत ज्यादा सोचना मेंटल हेल्थ के लिए हो सकता है बेहद खतरनाक, ऐसे पाएं छुटकारा
मछली खाना शुरू कर देंबैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए मछली का सेवन फायदेमंद साबित होगा. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है. यह कोलेस्ट्रॉल लेवल को संतुलित करने में हेल्पफुल है. ऐसे लोग जो मछली नहीं खा सकते वह फ्लेक्स सीड्स ओर अखरोट को अपनी डाएट में जरूर शामिल करें.
स्मोकिंग छोड़ देंज्यादा स्मोकिंग  या शराब पीने से भी हमारी बॉडी में बैड कोलेस्ट्रॉल बहुत मात्रा में जमा हो जाता है. इससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए यह आदत छोड़ना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा. 
डिस्क्लेमरः इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि, इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिंदी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top