Uttar Pradesh

चमत्कार या बीमारी? न बछड़ा, न प्रसव… फिर भी दे दूध दे रही 1.5 साल की बछिया, अयोध्या में मचा हड़कंप

Last Updated:August 15, 2025, 11:36 ISTAyodhya News : फिलहाल किसी बच्चे को जन्म न देने के बावजूद एक बछिया का एक समय 2.5 लीटर दूध देना अयोध्या में हैरानी और चर्चा का बड़ा कारण बन गया है. कुछ लोग इसे कोई चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे बीमारी का लक्ष…और पढ़ेंअयोध्या : अक्सर आपने सुना होगा जब गाय या भैंस बच्चों को जन्म देती है तो उसके बाद ही उसके स्तन से दूध निकलता है लेकिन मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में एक अजब गजब मामला सामने आया है. गौरतलब है कि अयोध्या जनपद में एक बछिया आकर्षण का केंद्र बनी है. बछिया ने फिलहाल किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया है लेकिन इसके बावजूद वह सुबह-शाम दूध दे रही है. पूरा मामला मिल्कीपुर क्षेत्र के भीमाताली गांव का है. बछिया का सुबह-शाम दूध देना अयोध्या में हैरानी और चर्चा का बड़ा कारण बन गया है. जहां कुछ लोग इसे कोई भगवान का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे बीमारी का लक्षण बता रहे हैं. वजह जो भी हो इस अनोखी घटना ने न सिर्फ आम लोगों को, बल्कि पशु चिकित्सकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है.

गोपालक उत्तम तिवारी के अनुसार यह साहीवाल-फ्रीजियन की बछिया है. फिलहाल वह रोजाना 2.50 लीटर दूध देती है. हालांकिबछिया ने फिलहाल किसी बच्चे को जन्म नहीं दिया है. बिना गर्भधारण किए ही बछिया ने दूध देना शुरू कर दिया. उत्तम तिवारी ने बताया कि इस बछिया का जन्म अप्रैल 2024 में हुआ था. 14 जुलाई को उन्होंने देखा कि बछिया का थन असामान्य रूप से बढ़ रहा है. यह देखकर उन्होंने 15 जुलाई को बायफ के पशु चिकित्सक डॉ. बीरेंद्र प्रताप को बुलाकर जांच कराई. परीक्षण के बाद डॉक्टर ने स्पष्ट किया कि बछिया ने गर्भधारण नहीं किया है।

इतना देती है 1 बार में दूधपशु चिकित्सक डॉ. इंद्रदेव माहिर ने बताया कि संभवतः हार्मोनल बदलाव के कारण दूध बनने की प्रक्रिया शुरू हुई है, इसलिए इसे दुहना चाहिए. इसके बाद उत्तम तिवारी ने बछिया का दूध दुहना शुरू किया. वर्तमान में यह बछिया एक बार में लगभग 2.50 लीटर दूध दे रही है. उत्तम तिवारी का कहना है,” यह हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है. यह ईश्वर की विशेष कृपा है।” इस अनोखी घटना की खबर फैलते ही आस-पास के गांवों से लोग बछिया को देखने और उसकी कहानी सुनने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं.
अयाज मेमनपत्रकार और कॉमेंटेटरसीनियर पत्रकार और कॉमेंटेटर. देश-विदेश के कई अखबारों और पत्रिकाओं के लिए कॉलम लिखते हैं. सीनियर पत्रकार और कॉमेंटेटर. देश-विदेश के कई अखबारों और पत्रिकाओं के लिए कॉलम लिखते हैं. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 15, 2025, 11:34 ISThomeajab-gajabचमत्कार या बीमारी? न बछड़ा, न प्रसव… फिर भी दे दूध दे रही 1.5 साल की बछिया

Source link

You Missed

UN remains indispensable; needs to be more representative, responsive: Shashi Tharoor
Top StoriesNov 21, 2025

संयुक्त राष्ट्र अभी भी अनिवार्य है; अधिक प्रतिनिधिमान, प्रतिक्रियाशील होना चाहिए: शशि थरूर

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि यूएन अपने “फेल्योर” के बावजूद भी अनिवार्य है,…

Scroll to Top