Uttar Pradesh

चित्रकूट टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया तेंदुआ, कुएं में गिरकर हुआ था घायल



धीरेन्द्र शुक्ला/ चित्रकूट. प्रदेश सरकार ने चित्रकूट में रानीपुर टाइगर रिजर्व की सौगात देने के बाद अब यहां पर जंगली जानवरों को छोड़ने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. जानकारी के अनुसार टाइगर रिजर्व में लगभग सभी जीव जंतु पहुंच चुके हैं. वहीं पर रानीपुर टाइगर रिजर्व का तेंदुआ घायल हो गया था.जिसका इलाज होने के बाद उसको पुनः चित्रकूट के रानीपुर टाइगर रिजर्व में वन विभाग की टीम ने छोड़ दिया है. जिसकी देखभाल वन विभाग की टीम करेगी.

झांसी जिले के चिरगांव रेंज से लाये गए तेंदुए को रानीपुर टाईगर रिजर्व के मारकुंडी रेंज के जंगल में छोड़ा गया. पिछले दिनों झांसी जनपद के चिरगांव रेंज के पचोर गांव स्थित 20 फिट गहरे सूखे कुएं में गिरकर घायल हुआ था.जहां तेंदुए के पैर और कूल्हे में गंभीर चोट आई थी.झांसी वन विभाग टीम की काफी कोशिशों के बाद घायल तेंदुआ को कुएं से नहीं निकाल पाई थी.तब निदेशालय के निर्देश पर इटावा लाइन सफारी की टीम ने तेंदुए को सुरक्षित निकाला था.

तेंदुआ का हुआ इलाज, दर्जनों तेंदुए छोड़े गए

तेंदुए को इलाज के लिए अपने साथ रेस्क्यू टीम ले गई थी.20 दिनों की देखरेख के बाद पूरी तरह से स्वस्थ हुए तेंदुए को रानीपुर टाईगर रिजर्व के चौरी जंगल में छोड़ा गया. डेढ़ वर्ष के बीच रानीपुर टाईगर के जंगलों में आधा दर्जन के करीब तेंदुओं को छोड़ा गया. झांसी के चिरगांव रेंजर राजेश सोनकर, डॉ. राबिन सिंह,वन रक्षक मनोज श्रीवास,अमित कुमार तेंदुए को लेकर इटावा सफारी सेचित्रकूट पहुंचे थे.तेंदुआ छोड़ने के दौरान वन क्षेत्राधिकारी मारकुंडी प्रथम अशोक जैन, झांसी से आई वन विभाग की टीम के साथ स्थानीय वनकर्मी मौजूद रहे.
.FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 13:43 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshDec 15, 2025

बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, नर्सरी से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, जानिए पूरी प्रक्रिया

X बेटी की शिक्षा का सपना होगा पूरा, ग्रेजुएशन तक पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार  UP Government Schemes…

Scroll to Top