Last Updated:December 13, 2025, 11:11 ISTChitrakoot News: चित्रकूट के सदगुरु नेत्र चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के परिजनों को 5 रुपये में दाल, चावल, रोटी, सब्जी, मीठा और आचार जैसी पौष्टिक सामग्री दी जाती है. यह सेवा लगभग तीन साल पहले छोटे स्तर पर शुरू की गई थी, लेकिन आज यह बड़े स्तर पर सफल हो चुकी है. आज के दौर में लोग बाहर हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने जाते हैं, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या खाने को लेकर रहती है और खाने के चक्कर में उनका लंबा बिल भी बन जाता है. ऐसे में अगर आप चित्रकूट में अपना इलाज करवाने आ रहे हैं तो आपको खाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. चित्रकूट जिले का सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय आंखों के इलाज के लिए फेमस है. यह काफी लोगों के लिए आशा की किरण बनकर उभरा है. यहां रोज काफी ज्यादा लोग अपनी आंखों का इलाज कराने आते हैं, लेकिन मरीजों के परिजनों को भोजन को लेकर दिक्कत भी हुआ करती थी. ऐसे में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय ने लोगों की इस समस्या को समझा और इसका समाधान निकाल लिया है. अब अस्पताल परिसर में एक विशेष भोजनालय की व्यवस्था की गई है, जहां मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों को मात्र 5 रुपये में पौष्टिक और ताजा भोजन मिलता है. Add News18 as Preferred Source on Google सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट आने वाले मरीजों के परिजनों को हॉस्पिटल परिसर में ही 5 रुपये में दाल, चावल, रोटी, सब्जी, मीठा और आचार जैसी पौष्टिक सामग्री दी जाती है. यह सेवा लगभग तीन साल पहले छोटे स्तर पर शुरू की गई थी, जो अब मरीजों को बड़ी सुविधा दे रही है. अध्यक्षा ऊषा जैन ने बताया कि इस भोजनालय की शुरुआत 3 साल पहले हुई थी. मै और डॉक्टर साहब इस विषय पर विचार कर रहे थे कि मरीजों के साथ आने वाले उनके परिजनों को कम पैसे में अच्छा भोजन क्यों न दिया जाए, जिसके बाद यह सुविधा शुरू की गई है. बता दें कि भोजन तैयार होने के बाद सबसे पहले पूज्य गुरुदेव को भोग अर्पित किया जाता है. इसके बाद उस प्रसाद को मरीजों और उनके परिजनों को दिया जाता है. उनका कहना है कि यह सेवा सिर्फ एक भोजन वितरण नहीं है. बल्कि एक आशीर्वाद है, जो हर व्यक्ति को सच्चे हृदय से मिलता है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :December 13, 2025, 11:11 ISThomeuttar-pradeshचित्रकूट में यहां सिर्फ 5 रूपए में मिलता है भरपेट खाना,
Congress takes swipe at PM over India not being part of US-led ‘Pax Silica’ grouping
NEW DELHI: The Congress on Saturday said it is perhaps not very surprising that India is not part…

