Last Updated:August 10, 2025, 17:32 ISTChitrakoot News : धर्म नगरी चित्रकूट में पर्यटन और धार्मिक महत्व को नया आयाम देने की तैयारी है. यहां तीन भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जिनके साथ श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए नई सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी. परि…और पढ़ेंचित्रकूट : धर्म नगरी चित्रकूट में उत्तर प्रदेश सरकार अब भगवान श्रीराम की तपोभूमि को एक भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक स्वरूप देने जा रही है. तीर्थ स्थलों के समग्र विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के तहत पर्यटन विभाग ने चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों के स्वागत को और भव्य बनाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में अब प्रयागराज, बांदा और मध्यप्रदेश की ओर से चित्रकूट में प्रवेश करने वाले तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों पर भक्ति थीम पर आधारित तीन भव्य प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जिसमें आने वाले लोगों को अनेकों प्रकार की सुविधाएं भी दी जाएंगी.
बता दें कि इन प्रवेश द्वारों की डिज़ाइन में भगवान श्रीराम, माता सीता और भाई लक्ष्मण की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी. साथ ही धार्मिक प्रतीकों, बुंदेली लोक संस्कृति और पारंपरिक स्थापत्य कला का समावेश किया जाएगा. इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को चित्रकूट की सीमा में प्रवेश करते ही आध्यात्मिकता और संस्कृति की अनुभूति कराना है. इन द्वारों पर यात्रियों के लिए रुकने के साथ-साथ सभी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
चित्रकूट में होगा पर्यटन सुविधाओं का विकासउप निदेशक पर्यटन चित्रकूट धाम जोन आर.के. रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इन प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य चित्रकूट को एक आधुनिक तीर्थ नगरी के रूप में विकसित करना है, जो श्रद्धालुओं को न केवल आध्यात्मिक शांति दे, बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध अनुभव कराए. परियोजना के तहत केवल स्वागत द्वार ही नहीं, बल्कि पूरे चित्रकूट में पर्यटन सुविधाओं को विस्तार देने की योजना है. इससे चित्रकूट का धार्मिक पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था दोनों को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों में बढ़ोतरी भी होगी.
Location :Chitrakoot Dham,Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :August 10, 2025, 17:32 ISThomeuttar-pradeshचित्रकूट में पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान… बनाए जाएंगे 3 भव्य प्रवेश द्वार!