Last Updated:August 21, 2025, 23:38 ISTChitrakoot News: चित्रकूट जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा जी एन ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफाई व्यवस्था, खोया-पाया केंद्र, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, रैन बसेरा और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था क…और पढ़ेंधर्म नगरी चित्रकूट में कल से तीन दिवसीय भदई अमावस्या मेला शुरू होने जा रहा है। इस मेले में देशभर से 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. प्रशासन ने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. भदई अमावस्या मेला साल का दूसरा सबसे बड़ा अमावस्या मेला माना जाता है. इस दौरान श्रद्धालु मां मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर भगवान कामतानाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करते हैं और परिक्रमा लगाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस अमावस्या पर स्नान-दान और परिक्रमा का विशेष महत्व है.
10 से ज्यादा पार्किंग स्थल चित्रकूट जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा जी एन ने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सफाई व्यवस्था, खोया-पाया केंद्र, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, रैन बसेरा और पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने करीब 10 से ज्यादा पार्किंग स्थल तैयार किए हैं. जहां दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को सुरक्षित और निशुल्क खड़ा कर सकेंगे. चित्रकूट के तमाम मठ मंदिरों में जाकर दर्शन पूजन करेंगे.
रुकने के लिए रैन बसेरा की सुविधाश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन और बस सेवाएं भी चलाई जा रही हैं. बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के रुकने के लिए रैन बसेरा और धर्मशालाओं की व्यवस्था की गई है,सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटा गया है. यहां मजिस्ट्रेटों और बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन और परिक्रमा में कोई असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर निगरानी रखी जाएगी. पूरे मेला क्षेत्र को 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से लैश किया गया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :August 21, 2025, 23:38 ISThomeuttar-pradeshकल से भदई अमावस्या मेला शुरू, 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना