Uttar Pradesh

चित्रकूट में चोरों ने फायरिंग कर चरवाहों को पीटा, साथ ले गए 9 बकरी



चित्रकूट. चित्रकूट में बदमाशों के हौसले बुलंद है. साथ ही बकरी चोर गैंग भी सक्रिय है. जहां जंगल में बकरी चरा रहे चरवाहों को नकाबपोश बदमाशों ने जमकर पीटा फिर हवाई फायरिंग करते हुए उनकी 9 बकरियां लेकर चले गए. मामला मारकुंडी थाना क्षेत्र के तुलसी जल प्रपात के जंगल का है. जहां बमिया गांव के रहने वाले बकरी चरवाहे सुमेष,बालदेव और अपने गांव की एक महिलाओं के साथ एक सैकड़ा बकरी लेकर प्रतिदिन की भांति बकरियां चरा रहे थे. तभी वहां 4 बकरी चोर नकाबपोश बदमाश पहुंचे और हवाई फायरिंग कर दिया. जिसके बाद चरवाहे बलदेव को लाठी-डंडों से मार कर अधमरा कर दिया और उसका मोबाइल छीन लिया. इसके बाद बदमाश आधा दर्जन बकरियां लेकर जंगल मे भाग निकले.पीड़ित चरवाहे के साथी ने पुलिस व डायल 112 को फोन कुया. लेकिन किसी ने भी उनका फोन नहीं उठाया. इतनी देर में बदमाशों भाग निकले. पीड़ित चरवाहों का कहना है कि वह रोज की तरह अपनी बकरियां चरा रहे थे. चार नकाबपोश बदमाश आये थे जो हवाई फायरिंग किया. लेकिन मिस हो गया. जिसके बाद उनके साथ मारपीट की और उनकी 9 बकरियां लेकर चले गए.मामला एमपी बॉर्डर काइस मामले में मारकुंडी थाने के थाना प्रभारी अनिल कुमार का कहना है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा बकरी लूटने की शिकायत लेकर थाने आए थे. लेकिन जहां की वह घटना बता रहे थे वह तुलसी जलप्रपात यूपी एमपी का बॉर्डर है. जहां घटना हुई है. वह घटनास्थल एमपी में आता है. इसलिए पीड़ितों को एमपी के थाने में शिकायत करने के लिए भेज दिया गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 16:50 IST



Source link

You Missed

50,000 children still await justice as juvenile boards battle 55 per cent case backlog: Report
Top StoriesNov 20, 2025

50,000 बच्चे अभी भी न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि युवा बोर्ड 55 प्रतिशत मामलों के विलंब का सामना कर रहे हैं: रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत में कानून के विरुद्ध ५०,००० से अधिक बच्चे अभी भी एक धीमी गति से चलने…

Scroll to Top