चित्रकूट में 51 लोगों को आया दरोगा साहब का फोन, जो जहां था भागा-भागा पहुंचा कोतवाली, खुशी-खुशी लौटे घर

admin

सड़क है या गड्ढा? मऊ की इस 3 किमी सड़क पर चलना मतलब जान जोखिम में डालना

Last Updated:July 08, 2025, 21:51 ISTChitrakoot news : समय पर कार्रवाई नहीं होने की बात हो या पुलिस का रवैया, लोग नाराज ही देखे गए हैं. लेकिन इस बार कहानी दूसरी है. कुछ ने अपनी फसल बेचकर एक-एक पैसे जोड़े थे.चित्रकूट. अब तक आपने पुलिस को लेकर लोगों की शिकायतें जरूर सुनी होंगी. समय पर कार्रवाई नहीं होने की बात हो या पुलिस के रवैये को लेकर नाखुशी, लोग नाराज ही देखे गए हैं. लेकिन इस बार वही पुलिस तारीफों के कारण चर्चा में है. चित्रकूट पुलिस की एक सराहनीय पहल से दर्जनों लोगों की खोई हुई उम्मीद वापस मिल गई है. चित्रकूट जनपद की सर्विलांस टीम और एसओजी यूनिट ने मिलकर तकनीकी मदद और अथक प्रयासों से 6 लाख रुपये के 51 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को सौंपा. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई.

चित्रकूट पुलिस ने खोए हुए मोबाइलों की लोकेशन ट्रेस करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और विशेष सॉफ्टवेयर की मदद ली. सर्विलांस टीम और एसओजी ने लंबे समय तक लगे रहकर मोबाइल के आईएमईआई नंबर के जरिए अलग-अलग जिलों से इन मोबाइलों को ट्रैक किया और उनको बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिया. मोबाइल बरामद करने की इस विशेष मुहिम में 51 लोगों को उनके गुम हो चुके फोन वापस मिले, जिनकी कीमत अनुमानित 6 लाख रुपये है. इनमें से कई ऐसे भी हैं जिनके लिए यह फोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि उनकी मेहनत और सपना था.

ज्यादातर किसान और मजदूर

मोबाइल फोन पाने वाले लाभार्थियों में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र से हैं. इनमें किसान, मजदूर और प्रवासी कामगार शामिल हैं. विष्णु और मैकू ने बताया कि हमने अपनी फसल बेचकर एक-एक पैसे जोड़कर ये मोबाइल खरीदे थे. मोबाइल खो जाने के बाद हमने उम्मीद ही छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस ने जो काम किया है, उससे लग रहा है कि अभी भी सिस्टम पर भरोसा किया जा सकता है.

मोबाइल सुपुर्दगी के दौरान पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हर नागरिक का सामान और उसकी मेहनत की कमाई हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है. पुलिस केवल अपराधियों को पकड़ने के लिए नहीं, बल्कि आम लोगों की मदद के लिए भी है. हमारा प्रयास रहेगा कि आगे भी इसी तरह की कार्यवाहियों से लोगों का भरोसा बनाए रखें.Location :Chitrakoot,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshचित्रकूट में 51 लोगों को आया दरोगा साहब का फोन, जो जहां था भागा-भागा पहुंचा

Source link