Last Updated:May 31, 2025, 22:56 ISTChitrakoot news in hindi : यह चीज 20 गांवों को जोड़ती है, जो हर साल मऊ तहसील मुख्यालय से कट जाते थे. इसके चलते मरीजों, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.X
रोड और पुल बनने न कार्य शुरूहाइलाइट्समऊ से पर्दवा तक 20 किमी सड़क का निर्माण शुरू.बरसात में 20 गांवों का मुख्यालय से संपर्क नहीं टूटेगा.सीएम योगी ने 13.75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी.चित्रकूट. आखिरकार यहां के लोगों की मनोकामना पूरी हो गई. चित्रकूट जनपद के मऊ तहसील क्षेत्र में बरसों से लंबित मऊ से पर्दवा तक के सड़क निर्माण की मांग मान ली गई है. लगभग तीन दशक बाद इस 20 किलोमीटर लंने बी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. मऊ-मानिकपुर के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी भूमि पूजन कर निर्माण कार्य को शुरू करवा दिया है. यह सड़क करीब 20 गांवों को जोड़ती है, जो हर साल बरसात के महीनों में यमुना नदी में बाढ़ आने से मऊ तहसील मुख्यालय से कट जाते थे. संपर्क मार्ग न होने के चलते मरीजों, स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. स्थानीय लोग कई वर्षों से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे.
लोगों की परेशानियों को देखते हुए स्थानीय विधायक इसके लिए आगे आए और इस मार्ग और पुल को बनवाने की मंजूरी दिलाई. सीएम योगी ने 13 करोड़ 75 लाख रुपये की स्वीकृति देकर इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना की मंजूरी दी. मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि यह सड़क 20 गांवों को जोड़ेगी. यह गांव ऐसे हैं जिनका बरसात के समय बाढ़ आने से तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट जाता था. मऊ से पर्दावा तक 20 किलोमीटर की सड़क 5 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी. इसमें एक बड़ा पुल और दो छोटी पुलिया भी बनाई जाएंगी. 3 पुलियों की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी. यह सड़क तीन दशकों बाद बनाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-Black Spot : चित्रकूट की इस घाटी से निकलते समय बरते होशियारी, नहीं तो घट सकती है ‘घटना’
क्या बोले गांव के लोग
पर्दवा गांव के कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि बरसात के समय में हम लोगों को काफी समस्या होती थी. बाढ़ आने कारण हम लोगों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट जाता था. इसके कारण न कोई बीमार आदमी अस्पताल पहुंच पाता था और न कोई कहीं जा पता था. रोड और पुल बन जाने से हमें बड़ी राहत मिलेगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Chitrakoot,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshविधायक ने लोगों को दिलाया CM योगी से तोहफा, अब इन गांवों का नहीं होगा ये हाल