Last Updated:May 25, 2025, 23:48 ISTChitrakoot latest news : इस धारावाहिक को पद्मश्री से सम्मानित डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी बना रहे हैं. उन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का भी निर्देशन किया है. ये शूटिंग चित्रकूट में एक सप्ताह …और पढ़ेंX
फोटोहाइलाइट्सचित्रकूट में पहली बार टीवी सीरीज की शूटिंग हो रही है.’जन जन में राम’ में लोकल कलाकारों को मौका.पाठा क्षेत्र अब शूटिंग के लिए सुरक्षित और आकर्षक.चित्रकूट. बुंलदेलखंड का चित्रकूट बीहड़ कभी डकैतों के नाम से जाना जाता था. इस क्षेत्र में एक समय एक से बढ़कर एक खूंखार इनामी डकैत रहे. उनके आतंक से लोग दिन में निकलने से भी डरते थे. इसकी वजह से यह क्षेत्र कई दशक तक पिछड़ा रहा. लेकिन धीरे-धीरे वक्त बदला और प्रदेश में योगी सरकार ने पाठा क्षेत्र को डकैतों के आतंक से पूरी तरह मुक्त कर दिया. सरकार ने इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं. जो मानिकपुर पाठा क्षेत्र का जंगल कभी गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता था, अब वहां फिल्म और सीरियल की शूटिंग हो रही है. इससे अब यहां के लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं. इसके चलते इस क्षेत्र में रानीपुर टाइगर रिजर्व जैसे कई बड़े आकर्षक टूरिस्ट प्लेस बनाए जा रहे हैं. इस क्षेत्र का सौंदर्य देखकर फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी अब बिना किसी डर के यहां फिल्म और सीरियल शूट कर रहे हैं. इन दिनों मानिकपुर तहसील के पाठा क्षेत्र में ‘जन जन में राम’ धारावाहिक की शूटिंग हो रही है.
पहली बार ऐसी बहार
Local 18 ने इस धारावाहिक का बनाने वाले विजडम ट्री प्रोडक्शन प्राइवेट कंपनी मुंबई की डायरेक्टर मंदिरा द्विवेदी से बात की. मंदिरा द्विवेदी बताती हैं कि ये धारावाहिक दूरदर्शन पर प्रसारित होगा. भगवान राम की कर्मभूमि चित्रकूट में पहली बार टीवी सीरीज की शूटिंग हो रही है, जिसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है. इस धारावाहिक का निर्माण पद्मश्री से सम्मानित डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का भी निर्देशन किया है. उन्होंने सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ और चाणक्य धारावाहिक का भी निर्देशन किया है. इस सीरीज की निर्देशक मंदिरा कश्यप हैं, जो चंद्रप्रकाश द्विवेदी की धर्मपत्नी हैं. ‘जन जन में राम’ धारावाहिक की शूटिंग इंजी. रवि द्विवेदी के आवास तीर्थविला में हो रही है.
डायरेक्टर मंदिरा द्विवेदी ने कहा कि चित्रकूट बहुत सुंदर प्लेस है और शूटिंग के लिए बहुत अच्छी जगह है. वह पहली बार इस क्षेत्र में शूटिंग कर रही हैं और सरकार भी इसे बढ़ावा दे रही है. सरकार उनकी पूरी मदद कर रही है. उनकी ये शूटिंग चित्रकूट में एक सप्ताह तक चलेगी.
इसे भी पढ़ें-जी का जंजाल बनी खूबसूरती, सबने कहा ‘चुड़ैल’… बेस्ट थ्रिलर सीरीज, जिसके 10 एपिसोड में पूरी कहानी चाट जाएंगे!
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :Chitrakoot,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshजिन बीहड़ों में गूंजती थी गोलियों की तड़तड़ाहट, उसी जगह शूट हो रहे सीरियल