Chitrakoot News : घर में रहना दूभर, बाहर जा नहीं सकते…तीन घंटे की बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल

admin

40 की उम्र तक 2 करोड़, 60 तक 20 करोड़ पाने के ल‍िए आज क‍ितना इंवेस्‍ट करें?

Last Updated:July 09, 2025, 23:22 ISTChitrakoot News : तीन घंटे की बारिश ने ही नगर पालिका के दावों को झूठा साबित कर दिया. सीतापुर कस्बे के राघवपुरी मोहल्ले में नाले उफान पर हैं. गलियों में चलना दूभर है. गंदा पानी घरों में घुस गया. चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट जिले में आज हुई तीन घंटे की मूसलाधार बारिश ने नगर पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी. बारिश के कारण सीतापुर कस्बे के राघवपुरी मोहल्ले में नाले उफान पर आ गए और गंदा पानी घरों में घुस गया. स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि दर्जनों घर जलमग्न हो गए और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में बना मुख्य नाला कुछ लोगों ने अवरुद्ध कर दिया है, जिसकी वजह से नाले का पानी हर बार बारिश के दौरान मोहल्ले के घरों में घुस जाता है. घरों में घुसे इस गंदे पानी के कारण लोगों का कीमती सामान बर्बाद हो गया है. गलियों में पानी भरने के चलते वाहन फंसने लगे हैं, जिससे आवागमन भी बाधित हो रहा है.

शिकायतों का क्या?

राघवपुरी मोहल्ले के रहने वाले नन्नी और पवन सहित दूसरे लोगों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत उन्होंने पहले भी कई बार नगर पालिका से की, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया. पिछली बार भी जलभराव की स्थिति बनी थी, तब टुल्लू पंप लगाकर पानी निकाल दिया गया था, लेकिन नाले की निकासी को लेकर कोई कार्यवाही नहीं हुई. लोगों का कहना है कि नगर पालिका सिर्फ दिखावटी सफाई अभियान चलाती है, लेकिन असली समस्या की अनदेखी करती है. बार-बार हो रहे जलभराव से मोहल्ले के लोग बेहद परेशान हैं और अब प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

कागजों पर चल रहा खेल

स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जमीनी स्तर पर काम के बजाय सिर्फ कागजों पर व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं. अब देखना होगा कि इस बार शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या जनता आंसू बहाती रहेगी.Location :Chitrakoot,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshChitrakoot News : घर में रहना दूभर, बाहर जा नहीं सकते, बादलों ने खोली पोल

Source link