Uttar Pradesh

Chitrakoot News: आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए बनी मजाक, कार्ड होने पर नहीं मिला इलाज



धीरेन्द्र शुक्लाचित्रकूट: प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना वैसे ताे देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद कल्याणकारी है. योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को पांच लाख रुपये तक की मुफ्त सेहत सुविधाएं मुहैया होती है. हालांकि, अब यह सरकारी योजना कुव्यवस्था की भेंट चढ़ रही है. चित्रकूट जिले में आयुष्मान भारत योजना की यही स्थिति है. यहां एक मरीज ने डॉक्टर को आयुष्मान कार्ड दिखाया, लेकिन डॉक्टरों ने उस आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पीड़ित मरीज ने पैसे देकर इलाज स्वयं कराया.

आयुष्मान भारत कार्ड चित्रकूट के एक किसान राकेश प्रजापति के कुल 4 बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा है. किसान छोटे से गांव भेड़कुलान अमचूर निरुवा मारकुंडी मानिकपुर तहसील चित्रकूट का निवासी है. राकेश प्रजापति अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए चित्रकूट के जिला अस्पताल में कई बार चक्कर काटा जिला अस्पताल में तो किसी प्रकार का राकेश प्रजापति को आश्वासन मिला ही नहीं. लेकिन राकेश प्रजापति आयुष्मान कार्ड लेकर चित्रकूट के सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय में पहुंचते हैं, जहां अपने पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा देते हैं.

आयुष्मान कार्ड होने पर नहीं मिला इलाजपत्नी का पथरी का इलाज होना है. इलाज के लिए 30 हजार से 45 हजार रुपए तक पूरा खर्च लगना था. लेकिन किसान जब आयुष्मान भारत कार्ड दिखाया तो सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों ने साफ मना कर दिया. इस कार्ड के सहारे आप का इलाज हम नहीं कर सकते हैं. ऐसे हालात में पीड़ित किसान ने कर्ज लेकर उसने अपनी पत्नी का पथरी का इलाज कराया. पीड़ित किसान का कहना है कि आयुष्मान भारत कार्ड सिर्फ बड़े लोगों के लिए है. गरीब किसान मजदूर इनके लिए बिल्कुल भी आयुष्मान कार्ड काम नहीं करता है. सरकार तो दावा करती है लेकिन हकीकत तो जमीन में ही दिखाई देती है.

जांच के बाद कार्रवाई की जाएगीचित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी ने बताया की ऐसी बात सामने अभी तक हम लोगों के सामने नहीं आई है. यदि ऐसा पीड़ित किसान के साथ हुआ है तो हम जांच करा कर के कार्रवाई अवश्य करेंगे. आयुष्मान भारत कार्ड से हर देश का व्यक्ति 5 लाख तक का इलाज फ्री में करा सकता है. इस प्रकार की ऐसी शिकायतें आती रहती हैं, लेकिन इन शिकायतों का हम निस्तारण करेंगे और करवाई कार्रवाई भी करेंगे.

पीड़ित किसान के मामले की बात करने पर किसी प्रकार का जवाब देने से चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कटते हुए नजर आए हैं. बोले कि जांच का विषय है जांच करने के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसी के आधार पर उस अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 07:26 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top