चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जनपद में डीएपी खाद की भारी कमी से किसानों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. क्षेत्र के विभिन्न खाद केंद्रों पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं, जो केवल एक बोरी खाद के लिए घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं. खाद न मिलने से किसानों के सामने काफी संकट खड़ा होने लगा है और अब वो अब खेत में होने वाली बुवाई को लेकर काफी चिंतित हैं. किसान पूरे-पूरे दिन लाइन लगाते हैं और उसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिलती या मिलती भी है तो जरूरत से बहुत कम.खाद की कमी और किसानों की चिंताचित्रकूट जिले के मानिकपुर, हल्दी दाढ़ी सहित अन्य सहकारी समितियों में डीएपी खाद की मांग चरम पर है. रबी की फसल की बुवाई का समय चल रहा है. खाद न मिलने से किसान चिंतित हो उठे हैं. खाद के बिना फसल उगाने में उन्हें बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ने की आशंका भी है. किसान सुबह से कतार में लग जाते हैं, लेकिन उनके हाथ शाम को निराशा ही हाथ लगती है. बिना खाए-पिए वे भोर से लाइन लगाते हैं और दिन ढ़लने के बाद भी हाथ कुछ नहीं आता.किसान बोले बुवाई का समय निकला जा रहा डीएपी खाद की लगातार हो रही कमी से किसानों में नाराजगी है. उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो रबी की फसल की बुवाई का समय निकल जाएगा. समय निकल जाने से हमारी फसल अच्छी नहीं होगी. इससे हम लोगों को घाटा भी लग सकता है. उनका कहना है कि खाद न मिलने से हम लोग ओवर रेट में बाजारों से डीएपी खाद लेने को मजबूर हैं. खाद की किल्लत इतनी ज्यादा है कि हम लोग रोज सुबह खाद लेने सहकारी समिति में आते तो हैं लेकिन देर शाम खाद न मिलने के बाद वापस खाली हाथ घर लौट जाते हैं.FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 15:33 IST

Ramesh Varma’s Kokkroko Launched
The beginning of the auspicious project ,titled ,”Kokkroko was launched with a Puja under the -A director Ramesh…